‘सुसाइड ही आख़िरी रास्ता…’ ऑप्शन ट्रेडिंग में डूबे 55 लाख, युवक PM मोदी से लगाई गुहार

यूपी के पीलीभीत में ऑप्शन ट्रेडिंग के चलते एक युवक 55 लाख गंवा बैठा. अब उसके परिवार पर करीब 45 लाख के कर्ज हो गया है. कर्ज का बोझ इतना बढ़ गया है कि पूरे परिवार को जीना- खाना मुश्किल हो गया है. अब युवक ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है. आखिर इस लड़के का इतना बड़ा अमाउंट कैसे डूब गया. आपको विस्तार से बताते हैं.

मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां ऑनलाइन ट्रेडिंग के चलते एक युवक को 55 लाख का चूना लग गया. इसके बाद हालात ये हैं कि उसका पूरा का पूरा परिवार सड़क पे आ गया है. कर्ज का बोझ इतना बढ़ गया है कि पूरे परिवार को खाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे हालात में युवक ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है. उसका कहना है कि सरकार उसकी मदद करे नहीं तो उसके पास सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

मिडिल क्लास का है लड़का

मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाला ये शख्स शुरुआत में ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए छोटे-छोटे निवेश करता था. मुनाफे की उम्मीद में वो धीरे-धीरे फंसता चला गया. उसने बैंक से करीब 45 लाख रुपये का कर्ज ले लिया और ये सारा अमाउंट ऑप्शन ट्रेडिंग में लगा दिया. लेकिन शेयर बाजार की उठापटक से उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.

इतने बड़े घाटे के चलते अब हालत ये हो गए हैं कि परिवार की रोज़मर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं. कर्ज के बोझ तले घर में चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है.

पीएम मोदी से मदद की गुहार

पीड़ित युवक ने पीएम मोदी के नाम से ज्ञापन सौंपकर इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. उसका कहना है कि अमेरिका की एक कंपनी ने SEBI की नज़र के सामने 100 करोड़ से अधिक भारतीयों को ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगा है. उसने मांग की है कि ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान झेलने वालों से कोई चार्ज न लिया जाए और अगर कोई फ्रॉड का मामला सामने आता है, तो इसके रिफंड की व्यवस्था होनी चाहिए.