गजब! सांप ने डंसा तो पकड़कर अस्पताल पहुंच गया ई-रिक्शा चालक, देखते ही मचा हड़कंप

मथुरा में एक ई-रिक्शा चालक को सांप ने काट लिया, जिसके बाद वह डंसे हुए सांप को हाथ में लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया. डॉक्टरों और स्टाफ ने सांप देखकर इलाज से मना किया, जिससे चालक भड़क गया और उसने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दी. पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और उसका इलाज किया गया. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है.

सांप लेकर मथुरा के अस्पताल पहुंचा ई-रिक्शा चालक Image Credit:

भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में मंगलवार को एक हैरतंगेज घटना हुई. यहां एक ई-रिक्शा चालक हाथ में जहरीले सांप को पकड़े हुए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आ गया. डॉक्टरों से कहा कि इस सांप ने उसे डंस लिया, इलाज करो, लेकिन सांप को देखते ही डॉक्टर ही नहीं, अस्पताल में मौजूद पैरा मेडिकल स्टॉफ और मरीजों के होश उड़ गए. ई-रिक्शा चालक से कहा गया कि पहले वह सांप को अस्पताल के बाहर छोड़े, तभी उसका इलाज होगा.

यह सुनते ही ई-रिक्शा चालक बिफर गया. उसने डॉक्टरों पर समय रहते इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. यही नहीं, उसने बीच सड़क पर अपना ई-रिक्शा खड़ाकर जाम लगा दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटना क्रम को अपने मोबाइल कमरे में कैद कर सोशल मीडिया में डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद उसका इलाज हो सका.

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक मथुरा शहर के पास ही किसी गांव में रहने वाला रिक्शा चालक आज सुबह काम पर निकलने के लिए जैसे ही ई-रिक्शा में बैठा, वहां पहले से बैठे सांप ने उसे डंस लिया. यह देखकर ई-रिक्शा चालक ने झपट कर उस सांप को फन के पास से पकड़ लिया और उसे लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंच गया. वहां उसने इमरजेंसी में सांप को दिखाते हुए डॉक्टरों से तुरंत इलाज शुरू करने को कहा. वहीं डॉक्टरों ने जैसे ही उसके हाथ में सांप देखा तो उनकी खुद की हालत खराब हो गई. सभी लोग वहां से दूर भाग गए.

घंटे भर चला हंगामा

डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ ने उससे कहा कि या तो वह सांप को अस्पताल के बाहर छोड़ कर आए, या फिर यहीं एक डिब्बे में सांप को बंद कर दे. अन्यथा वह किसी और को भी डंस सकता है. यह सुनकर ई-रिक्शा चालक भड़क गया और हंगामा खड़ा कर दिया. फिर भी डॉक्टर उसके पास आने को तैयार नहीं हुए तो उसने अस्पताल के बाहर अपना ई-रिक्शा बीच सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया. हालांकि जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जा सका.