शाहजहांपुर में गरजा बुलडोजर, श्मशान भूमि पर से अवैध कब्जे हटे; 40 से अधिक मकान ध्वस्त

शाहजहांपुर के रौली बौरी गांव में श्मशान भूमि पर हुए अवैध मकानों को प्रशासन ने ध्वस्त किया. श्मशान भूमि पर मुस्लिम समुदाय द्वारा दशकों से अवैध कब्जा था, जिससे अंतिम संस्कार की जगह नहीं बची थी. लंबे संघर्ष के बाद जिला प्रशासन ने कानूनी प्रक्रिया के तहत यह बड़ी कार्रवाई की है.

खाली करायी गई श्मशान की जमीन Image Credit:

यूपी के शाहजहांपुर में जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ जिला प्रशासन ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने सोमवार को जलालाबाद तहसील क्षेत्र के रौली बौरी गांव में 40 से ज्यादा मकानों को ध्वस्त कर दिया. रौली बौरी में लगभग 13 बीघा शमशान की भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है. जिस पर गांव के ही मुस्लिम समुदाय के लोगों का कब्जा था.

ममुस्लिम समुदाय का दशकों से श्मशान की भूमी पर अतिक्रमण था. जमीन पर धीरे-धीरे से अवैध रूप से पक्के मकान खड़े कर लिए गए थे. हिंदू परिवारों को अंतिम संस्कार करने के लिए जगह नहीं बची थी. इसके बाद शमशान की भूमि को खाली करवाने को लेकर आवाज बुलंद किया. बरसों चले लंबे संघर्ष के बाद कोर्ट का आदेश हिंदू के पक्ष में आया था.

‘अवैध कब्जा हटाने के लिए समय दिया गया था’

हिंदुओं के पक्ष में कोर्ट का आदेश आने के बाद तहसील प्रशासन ने आगे की कार्रवाई शुरू की थी. जमीन खाली करने के लिए अवैध कबजेदारों को नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया. साथ ही गांव में मुनादी भी कराई गई. एक सप्ताह पूर्व मुनादी कराने के बाद जिला प्रशासन द्वारा 10 नवंबर का दिन अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए निश्चित किया गया था.

एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि जलालाबाद तहसील के रौली बौरी गांव में तहसीलदार कोर्ट द्वारा धारा 67 के अंतर्गत बेदखली की कार्यवाही की गई थी, जिसके क्रम में अवैध रूप से कब्जा जमाने वाले सभी लोगों को नोटिस दिया गया था. एक सप्ताह पहले मुनादी भी कराई गई थी. अवैध कब्जा हटाने के लिए समय दिया गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

40 से 45 परिवारों की भूमि पर अवैध कब्जा था

एडीएम प्रशासन ने बताया कि अब भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. लगभग 40 से 45 परिवारों द्वारा शमशान की भूमि पर अवैध रूप से मकान बनाकर कब्जा किया गया था. उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए बेदखली की गई और मौके पर बेदखली की कार्रवाई कराते हुए अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

शमशान की भूमि पर पीएम आवास योजना के तहत बने मकानों के संबंध में उन्होंने बताया कि ऐसे मकानों को चिन्हित करके उन्हें सील करवाया जा रहा है. जिन पर आगे जिला प्रशासन निर्णय लेकर कार्रवाई करेगा. साथी उन्होंने बताया कि किसी भी कब्जदार के द्वारा अभी तक कोर्ट स्टे आदि प्रस्तुत नहीं किया गया है.