यमुना एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर! ट्रक में घुसी कार, 6 लोगों की मौके पर मौत; दो की हालत नाजुक
मथुरा में शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ. किसी अज्ञात वाहन से टकराकर एक कार सड़क पर पलट गई. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन दोनों घायलों की हालत नाजुक है. फिलहाल इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तर प्रदेश में भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार ईको कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन दोनों घायलों की हालत नाजुक है. फिलहाल इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं थोड़ी दूरी पर बस और ट्रक में टक्कर होने से 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पुलिस दोनों हादसों के कारणों की जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहला हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 140 किमी पर बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ. इसमें कार दिल्ली से कानपुर जा रही थी. कार में कुल 8 लोग सवार थे. अचानक कार चालक को नींद की झपकी आई और कार लहराते हुए आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. इसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा भी इस घटना स्थल से करीब 9 किमी दूर एक्सप्रेस वे के ही माइलस्टोन 131 किलोमीटर पर हुआ. इसमें दिल्ली से आगरा जा रही बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बलदेव थाना क्षेत्र में हादसा
स्थानीय लोगों और राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों हादसों में घायलों को गाड़ियों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की जानकारी होने पर खुद जिलाधिकारी मथुरा ने भी मौका मुआयना किया है. उन्होंने बताया कि दोनों घटनाएं मथुरा आगरा लेन पर हुई हैं. उन्होंने बताया कि दोनों हादसों के कारणों की जांच कराई जा रही है.
नींद की वजह से हादसे की आशंका
उधर, पुलिस ने बताया कि अभी तक हादसों के कारण साफ नहीं हो सके हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह दोनों हादसे नींद की वजह से हुए हैं. पुलिस के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से कार किसी अज्ञात वाहन से टकराई. इससे कार का बैलेंस बिगड़ा. चूंकि उस समय कार की स्पीड अधिक थी, इसलिए ड्राइवर संभाल नहीं पाया. इसी प्रकार बस ड्राइवर को भी नींद की झपकी आने की आशंका है.



