’10 रुपये बिस्कुट’ वाले यूट्यूबर शादाब जाकाती पर गंभीर आरोप, साथी कलाकार का पति बोला- वे मेरी पत्नी…

10 रुपये बिस्कुट फेम वाले शादाब जाकाती की मुश्किलें फिर बढ़ सकती है. दरअसल, उसके साथी कलाकार के पति ने अपनी पत्नी और शादाब जाकाती पर उसकी हत्या की साजिश रचने का बेहद गंभीर आरोप लगाया है.

शादाब जाकाती पर लगा गंभीर आरोप Image Credit:

सोशल मीडिया इनफ्लंसर शादाब जकाती अब फिर से विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनपर उनकी साथी कलाकार के पति ने गंभीर आरोप लगाया है. दरअसल, महिला के पति खुर्शीद ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पत्नी और शादाब जाकाती मिलकर उसकी हत्या करना चाहते हैं. हालांकि, शख्स की पत्नी ने इन आरोपों को झूठा करार दिया. बता दें कि शादाब जकाती अपने ‘दस रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी’ डायलॉग से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

जानकारी के मुताबिक शादाब जाकाती के साथ वीडियो बनाने वाली महिला और उसके पति के बीच विवाद है. इस बीच महिला का पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने इंचौली थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. फिर पुलिस के सामने रोने लगा. सोनू ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी उसे मारने की साजिश रच रही है. साथ ही उसने यूट्यूबर शादाब जकाती पर भी पत्नी का साथ देने का आरोप लगाया. उसने अपने लिए सुरक्षा की मांग की. फिलहाल, इलाके में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

पत्नी शादाब जकाती की धमकी देती है-सोनू

खुर्शीद उर्फ सोनू टायर रिपेयरिंग का काम करता है. उसके 4 बच्चे है. सोनू का कहना है कि पत्नी को जब कोर्ट केस करने की बात कहता हूं तो वह शादाब जकाती की धमकी देती है. वहीं शादाब जाकाती पर आरोप लगाते हुए सोनू ने कहा कि शादाब जकाती पैसे की हनक दिखाता है. कहता है कि कोर्ट को खरीद लेगा पुलिस को खरीद लेगा.

पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप

वहीं, शादाब जकाती की साथी कलाकार का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. वो घर चलाने के लिए शादाब जकाती के साथ काम करती है. इससे उसे पैसे हासिल होते हैं. वह यह काम अपने मन से करती है. वहीं, पति ने पत्नी के मारपीट वाले आरोप को झूठा बताया है.