जिस डिजाइनर कोट पर आया था अखिलेश का दिल, उसके टेलर को लेकर लखनऊ पहुंचा सपा नेता
सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक खास जोधपुरी कोट से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत ऐसा ही कोट सिलाने की इच्छा जाहिर कर दी. यह कोट मेरठ के सपा नेता सम्राट मलिक ने पहना था. इसके बाद सम्राट मलिक ने कपड़ा कारोबारी और टेलर के साथ लखनऊ जाकर उनका नाप लिया है. एक हफ्ते के अंदर यह कोट सिलकर अखिलेश यादव को पहुंचा दिया जाएगा.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एक खास डिजाइन के कोट के इतने मुरीद हो गए कि उन्होंने भरी मीटिंग में ना केवल तारीफ की, बल्कि कोट पहन कर आए सपा नेता से ऐसा ही कोट सिलाने की मांग भी कर दी. पार्टी प्रमुख की इस मांग पर मेरठ के इस सपा नेता ने भी बिल्कुल देरी नहीं की, बल्कि 24 घंटे के अंदर ही वह मेरठ के एक कपड़ा कारोबारी और टेलर को साथ लेकर लखनऊ पहुंच गए. वहां टेलर ने हर एंगल से अखिलेश यादव का नाप लिया और एक हफ्ते के अंदर कोट सिल कर पहुंचाने का वादा किया है.
इस दौरान कपड़ा कारोबारी अलग अलग तरह के कपड़ों का सैंपल भी लेकर पहुंचे थे, लेकिन अखिलेश यादव ने कह दिया कि उन्हें कपड़ा नहीं मालूम. बस उन्हें इतना पता है कि अच्छे कपड़े का कोट सिलाना है. इसके बाद सपा नेता और मेरठ में जिला पार्षद सम्राट मलिक के कहने पर कपड़ा कारोबारी ने अपनी तरफ से एक कपड़े का कलर दिखाया और उसी कपड़े से कोट सिलाने की बात कहकर सभी लोग मेरठ लौट आए.
मीटिंग में की थी तारीफ
सम्राट मलिक के मुताबिक 16 दिसंबर को दिल्ली में उन्होंने पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इस दौरान वह जोधपुरी कोट पहनकर गए थे. यह कोट अखिलेश यादव को इतना पसंद आया कि उन्होंने मीटिंग में इसकी तरीफ करते हुए पूछ लिया कि ‘भैया कहां से सिलाते हो’. इसी के साथ उन्होंने अपने लिए कोट सिलाने की बात कही थी. मेरठ में विधार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा के मुताबिक उन्होंने कई कपड़े उन्हें दिखाए थे, लेकिन उन्होंने कपड़ा चुनने के बजाय यह जिम्मेदार खुद उन्हें ही दे दी है.
कपड़े की सिलाई का काम शुरू
वैभव शर्मा के मुताबिक अखिलेश यादव की कोट के लिए कपड़े का चयन कर लिया है. इसी के साथ सिलाई का काम भी शुरू हो गया है. एक हफ्ते के अंदर उन्हें बेहतरीन जोधपुरी कोट सिलकर सपा नेता सम्राट मलिक के माध्यम से उन्हें पहुंचा दिया जाएगा. संभव हुआ तो वह खुद जाकर देखेंगे कि यह कोट अखिलेश यादव के शरीर पर कैसा लगता है. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव का नाप लिया गया, उस समय वह खादी का कुर्ता पहने थे.
सम्राट ने भी गिफ्ट किया एक कोट
नाप लेने के दौरान सपा नेता सम्राट मलिक ने भी अखिलेश यादव को अपनी तरफ से एक कोट भेंट किया है. अखिलेश यादव ने इसके लिए मना किया तो उन्होंने कहा कि ‘आप मेरे नेता हैं और ये उनका प्रेम है.’ यह सुनकर अखिलेश यादव ने कोट को स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि जो कोट अखिलेश यादव को पसंद आया था, वही उनके पिता को भी पसंद है. इसलिए अब अगले हफ्ते नया कोट उन्हें देने जाएंगे तो अपने पिता को भी साथ ले जाएंगे.