कार में प्यास बुझाना पड़ा भारी! लुढ़ककर ब्रेक के नीचे पहुंची बोतल, बेकाबू हुई गाड़ी; मेरठ के व्यापारियों की मौत
मेरठ से वृंदावन जा रहे दो व्यापारी मित्रों के साथ भयानक हादसा हो गया. चलती गाड़ी में पानी पीते समय बोतल गिरकर ब्रेक पैडल में फंस गई, जिससे ब्रेक नहीं लगा और गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इसके बाद इनकी गाड़ी एक ट्रॉले से टकरा गई. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है. घटना ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.

उत्तर प्रदेश में मेरठ से चलकर वृंदावन जा रहे दो व्यापारी दोस्तों को चलती गाड़ी में प्यास बुझाना भारी पड़ गया. हाथ से छूटकर बोतल गाड़ी के फर्श पर गिरी और लुढ़कते हुए ब्रेक पैडल में फंस गई. इस दौरान व्यापारी ने गाड़ी रोकने की खूब कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लगा और गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी ट्रॉला में घुस गई. इस हादसे में दोनों व्यापारियों की मौत हो गई है. घटना ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यापारियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है.
पुलिस के मुताबिक दोनों व्यापारियों की पहचान अभिनव अग्रवाल और अमित अग्रवाल के रूप में हुई है. मेरठ के रहने वाले अभिनव का बुक स्टोर है तो अमित अग्रवाल पूजा पाठ की सामग्री बेचते हैं. पुलिस के मुताबिक जन्माष्टमी को देखते हुए अमित पूजा का सामान लाने के लिए वृंदावन जा रहे थे. उन्होंने यह बात दोस्त अभिनव को बताई तो वह भी बांके बिहारी के दर्शन की बात कहते हुए साथ हो लिए.
वृंदावन जा रहे थे व्यापारी दोस्त
दोनों दोस्त अपनी वैगनआर कार में सवार होकर मेरठ से गाजियाबाद आए और केएमपी से पलवल के रास्ते वृंदावन जा रहे थे. एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के बाद अभिनव ने बोतल से पानी पीया और फिर बोतल अमित को थमा दिया. अमित ने भी पानी पीने के बाद ढक्कर लगाया और गाड़ी के गेट बने स्थान पर रखना चाहा, लेकिन बोतल हाथ से छूट गया और लुढ़कते हुए ब्रेक पैडल के नीचे चला गया.
पुलिस ने मुश्किल से निकाला शव
इसके बाद अमित ने गाड़ी रोकने की खूब कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लगने की वजह से गाड़ी बेकाबू हो गई और देखते ही देखते चांदहट थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े ट्रॉला में घुस गई. यह हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे तो उड़े ही, इसमें बैठे दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों शवों को बाहर निकाला और उनकी पहचान कर घर वालों को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.



