UP में कड़ाके की ठंड, 5 डिग्री पहुंचा पारा, शीतलहर का भी भयंकर अलर्ट

प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में गिरावट आई है. अयोध्या में पारा 5 डिग्री तक पहुंच गया है. फिलहाल, आने वाले दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है, जिसके चलते ठंड में और इजाफा होगा और पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप भी दिखेगा.

यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है. रात के मौसम में पूरी तरह तब्दीली आ गई है. तापमान गिरने के साथ-साथ गलन में भी भयंकर इजाफा हो गया है. सुबह के वक्त ठीक-ठाक कोहरा नजर आ रहा है. इसके चलते विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में टेंपरेचर में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट आ सकती है.

फिलहाल, प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में गिरावट आई है. पछुआ हवाएं के चलते और भी ज्यादा गलन महसूस हो रही है. न्यूनतम तापमान में जिस प्रकार कमी आई है, डॉक्टर्स ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. बहुत जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. इस दौरान गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने और खानपान संतुलित रखने की बात कही है.

अयोध्या रहा सबसे ठंडा जिला

पिछले 24 घंटे के अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर इटावा में 6.6, बरेली में 7.4, बाराबंकी और प्रयागराज में 8.4 मिनिमम टेंपरेचर पाया गया. वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो कानपुर में सबसे ज्यादा 27.6 अधिकतम तापमान पाया गया. फिर बहराइच में 26.2, बहराइच में 25.6, आगरा और हमीरपुर 25.2 मैक्सिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.

अभी ठंड में और होगा इजाफा

मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि अगले दो दिन में फिर ठंड बढ़ेगी. अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान भी लुढ़केगा. ऐसे में पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप दिखेगा. इस दौरान विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे आ सकती है.

प्रदूषण की स्थिति अब भी चिंताजनक

प्रदूषण का लेवल पहले से कम हुआ है, लेकिन ये अब भी खतरनाक स्थति में है. नोएडा में आज पीएम 2.5 का एक्यूआई लेवल 251 दर्ज किया गया. गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 240 पाया गया. वहीं, मेरठ में इसका लेवल 210 रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि, अब भी पॉल्यूशन का जो लेवल है वह लोगों के लिए सांस संबंधी परेशानियां खड़ा करने लिए पर्याप्त है.