सूट-बूट पहनकर आया चोर, हीरे का हार लेकर फरार; वायरल हुआ CCTV फुटेज
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक समारोह से हीरे के हार की चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सूट-बूट पहने एक शातिर चोर ने बड़े ही चालाकी से डिस्प्ले से हार चुराया और मौके से फरार हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित एक समारोह के दौरान हीरे के हार चोरी का एक हैरतंगेज मामला सामने आया है. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक सूट-बूट पहनकर आता है और बहुत शातिराना अंदाज में हीरे का हार चुराकर मौके से फरार हो जाता है. वायरल वीडियो घटना स्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज है.
यह वारदात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली–देहरादून हाईवे स्थित एक रिसॉर्ट की है. यहां पल्लवपुरम फेज-1 निवासी सुभाष बंसल ने अपने दोनों बेटों के घर बेटियों के जन्म की खुशी में पार्टी रखी थी. इस पार्टी में उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों के साथ दोस्तों और अन्य पहचान वाले लोगों को आमंत्रित किया था. यह सभी लोगों नवजात बच्चियों के आशीर्वाद देने के लिए तरह तरह के गिफ्ट भी लाए थे. इसी बीच सूट-बूट पहने आरोपी भी इस पार्टी में शामिल हो गया.
डिस्प्ले से उड़ाया हीरे का हार
समारोह में आरोपी बड़े आराम से आकर पहले सोफे पर बैठा. फिर उठकर डिस्प्ले के पास गया, जहां ज्वैलरी रखी गई थी. इसी दौरान आरोपी ने मौका देखकर हीरा जड़ित हार उठाया और चुपके से वहां से निकल गया. वायरल हो रहे फुटेज में भी दिख रहा है कि यह युवक ज्वेलरी का डिब्बा खोलकर हार निकाल रहा है और उसे हाथ पर टंगे कोट में छुपाकर वहां से निकल जा रहा है. हालांकि इसी दौरान एक महिला उसे देखकर शोर मचाती है, लेकिन आरोपी वहां से भागने में सफल हो जाता है.
14 नवंबर की है वारदात
पुलिस के मुताबिक यह वारदात 14 नवंबर की शाम करीब 8 बजे की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश तेज कर दी है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक घटना स्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इसी क्रम में आरोपी की तलाश और धरपकड़ के लिए दो अलग अलग टीमों का गठन किया गया है.
