डेढ़ करोड़ में बिका 28 लाख का भूखंड, लखनऊ में कब्जामुक्त जमीनों का ई-ऑक्शन कर मालामाल हुआ LDA

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण मुक्त कराई जमीनों के ई-ऑक्शन से 425 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया, जिससे भूखंड आरक्षित मूल्य से कई गुना अधिक दाम पर बिके. उदाहरण के लिए, 28 लाख रुपये का भूखंड 1.5 करोड़ में बिका.

ई-ऑक्शन से LDA की मोटी कमाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण मुक्त कराई जमीनों के ई-ऑक्शन में 425 करोड़ रूपये से अधिक कीमत की संपत्ति बेच डाली है. ई-ऑक्शन में निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. आलम यह था कि आरक्षित दर से तीन गुना अधिक कीमत तक लोगों ने बोली लगाई. परिणामस्वरुप 28 लाख रूपये के आधारमूल्य वाले भूखंड की अंतिम बोली डेढ़ करोड़ रूपये तक पहुंच गई.

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक लैंड ऑडिट और ड्रोन सर्वे के दौरान एलडीए ने शहर में ऐसी संपत्तियों को चिन्हित किया था, जिन पर लोगों ने कब्जा किया था. ऐसे में एलडीए ने अभियान चलाकर पहले इन सभी भूखंडों को अतिक्रमण मुक्त कराया और फिर इन्हें ई-ऑक्शन में लगाया गया. इनमें गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 एवं सेक्टर-6 के 95 आवासीय और 07 व्यावसायिक भूखंड शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन के दौरान निवेशकों ने इन भूखंडों में काफी रूचि दिखाई.

तीन गुने से भी अधिक कीमत पर बिके 88 भूखंड

एलडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक ई-ऑक्शन में रखे गए 88 भूखंडों की बोली आधार मूल्य से बढ़कर दो से तीन गुना तक पहुंची है. उन्होंने बताया कि अब एलडीए की ओर से जल्द ही सभी सफल आवंटियों को आवंटन पत्र देने के साथ ही उनके प्रोजेक्ट के लिए नक्शा पास करने से लेकर अन्य औपचारिकताओं को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत पूरा करा दिया जाएगा. इस दौरान अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ई-नीलामी में कुल 132 सम्पत्तियों की बिकी हैं. गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 में 28 लाख रूपये कीमत का 75 वर्गमीटर का आवासीय भूखंड डेढ़ करोड़ रूपये में बिका है. इसी प्रकार सेक्टर-6 में 72 लाख 99 हजार रूपये का 200 वर्गमीटर का आवासीय भूखंड 2 करोड़ 99 लाख रूपये तथा 4647 वर्गमीटर का ग्रुप हाउसिंग भूखंड 47 करोड़ रूपये में बिका है.

7.44 करोड़ का भूखंड की बोली 20.88 करोड़

व्यावसायिक सेल के प्रभारी अधिशासी अभियंता मनोज सागर के मुताबिक कानपुर रोड योजना के सेक्टर-आई में 905 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक भूखण्ड पर रिकॉर्ड बोली लगी है. बेस प्राइज 7.44 करोड़ रूपये कीमत का यह भूखंड 20.88 करोड़ रूपये में बिका है. इसी प्रकार गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 में 162 वर्गमीटर का व्यावसायिक भूखंड 1.57 करोड़ से बढ़कर 4.10 करोड़ रूपये में बिका. उन्होंने बताया कि बसंतकुंज योजना व ट्रांसपोर्ट नगर की संपत्तियों पर भी लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखायी. यहां के भूखंड 25 से 30 प्रतिशत की बढ़त पर बिके हैं.