पहचान छिपाकर दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर रेप; गर्भपात के बाद धर्मांतरण का आरोप
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने पहचान बदलकर हिंदू युवती से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. गर्भवती होने पर युवक ने जबरन गर्भपात कराया और फिर धर्मांतरण का दबाव डाला. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में अब न्याय के लिए उसने सीएम योगी से गुहार लगाई है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां समुदाय विशेष के युवक ने पहले पहचान बदलकर एक हिन्दू युवती से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर एक साल तक उसके साथ रेप किया. इस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो आरोपी ने उसका गर्भपात कराया और धर्मांतरण कराने की कोशिश की. आखिर में परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय पीड़िता को थाने से भगा दिया.
मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है. न्याय के लिए भटक रही पीड़िता ने अब सीएम योगी से न्याय की गुहार की है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी जोगीनवादा के रहने वाला है. बताया कि एक पार्टी में आरोपी से उसकी उसकी पहली मुलाकात हुई थी. उस समय आरोपी ने अपना परिचय पवन के रूप में दिया था. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं, और युवती को भरोसा होने लगा.
एक साल तक रेप का आरोप
इसके बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और बीते एक साल में बार बार उसके साथ रेप किया. एक साल बाद जब आरोपी की वास्तविकता का खुलासा हुआ, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उस समय आरोपी की पहचान शोएब अब्बासी के रूप में हुई. यही नहीं, आरोपी पहले से शादीशुदा था. पीड़िता के मुताबिक उसने जब शादी की बात की तो वह पहले तो टालता रहा और फिर धमकी देने लगा.
गर्भपात कराने के बाद धर्मांतरण का प्रयास
पीड़िता के मुताबिक इसी बीच वह प्रेग्नेंट हो गई और उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने पहले तो उसका जबरन गर्भपात कराया और फिर शादी के लिए धर्मांतरण के लिए विवश किया. वहीं जब वह आरोपी के घर पहुंची तो उसने बदतमीजी कर उसे वहां से भगा दिया. अब आरोपी उसे धमकी दे रहा है कि इस्लाम कबूल नहीं करने पर वह बदनाम कर देगा. ऐसे में वह शिकायत लेकर पुलिस के पास गई, तो उसकी बात तक नहीं सुनी गई. ऐसे में पीड़िता ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई है.
