UP शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष बनेंगे ये पूर्व IPS! CM के करीबी इस अफसर के लिए बदले गए नियम

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद के लिए नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. इसके बाद पूर्व IPS प्रशांत कुमार इस पद के प्रबल दावेदार बन गए हैं. अब तक केवल IAS या कुलपति स्तर के अधिकारी ही पात्र थे, लेकिन नए संशोधन में समकक्ष IPS अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. यह बदलाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी प्रशांत कुमार के लिए किया गया माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की कमान सीएम योगी के करीबी पूर्व आईपीएस अफसर को मिल सकती है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने आयोग के अध्यक्ष पद के लिए पात्रता में अहम बदलाव किए हैं. अब तक इस पद पर प्रमुख सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी या किसी यूनिवर्सिटी के कुलपति के अलावा 10 साल या इससे अधिक समय तक प्रोफेसर रहे लोग ही पात्र होते थे. नए संशोधन में समकक्ष आईपीएस अधिकारियों को भी पात्र माना गया है.

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस करीबी अधिकारी के लिए सरकार ने आयोग के अध्यक्ष पद की पात्रता में यह संशोधन किया है. इस संशोधन के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग (अनुभाग-5) ने बुधवार को काफी समय से रिक्त चल रहे इस पद के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है. वहीं इस पद के लिए मांगे गए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 की शाम 6 बजे तक रखी गई है.

इनका नाम सबसे आगे

आयोग की विज्ञप्ति जारी होने के बाद सवाल पूछा जा रहा है कि ऐसा क्यों हुआ और हुआ भी तो यूपी में डीजीपी रहे सीएम योगी के इस करीबी अफसर का ही नाम क्यों आगे है? दरअसल उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अत्यंत विश्वस्त अधिकारियों में से एक हैं. 1990 बैच के इस पूर्व आईपीएस के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव होने के साथ ही वह कई संवेदनशील जिलों व महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. वह हाल ही में रिटायर हुए हैं.

इस पद की खास बातें

इस पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति का वेतन 1,75,000 रुपये प्रतिमाह होगा. इसके अलावा सभी सरकारी भत्ते भी मिलेंगे. यह नियुक्ति 3 साल या अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक के लिए है. जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आवेदक इस पद के लिए अपने आवेदन पंजीकृत डाक से विशेष सचिव, उच्च शिक्षा अनुभाग-5, कक्ष संख्या-40, नवीन भवन, लखनऊ के नाम भेजेंगे. आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं स्व-प्रमाणित प्रतियां लगानी होंगी.