मेरठ में फूड विभाग पर घोटाले का आरोप: मिठाई खाकर डब्बे भर ले गए अधिकारी!

त्योहार के सीजन में जहां हर कोई मिठास बांटता है वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ में सरकारी अफसरों ने मिठाई के डिब्बों तो नहीं मगर अपनी इमानदारी जरूर ताक पर रख दी. आरोप है कि यहां के पेठे की दुकान पर फूड विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे, उन्होंने मिठाइयां चखी और अपने साथ कई डिब्बे भरकर भी लेकर आए.

शिकायत करते लोग (वीडियो ग्रैब)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में फूड विभाग के अधिकारियों का एक दूसरा ही चेहरा सामने आया है. ये मामला किसी आम शख्स का नहीं बल्कि, मानों ये सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी तरह से नकारती हो. आने वाले त्योहारों को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है. यहां मेरठ के एक पेठे की दुकान पर फूड विभाग के अधिकारियों की हरकत पर हर कोई सवाल खड़े कर रहा है.

यहां के व्यापारियों ने विभाग के अधिकारी पर आरोप लगाया कि दुकान पर आकर पहले तो अधिकारियों ने मिठाई खाई उसके बाद घर के लिए 5 डब्बे भी पैक करवा लिया. इसके इलावा अधिकारियों पर आरोप लगा है कि वो सभी अपने साथ 5 हजार रुपए भी लेकर गए है. दुकान में लगे सीसीटीवी में अधिकारी गाड़ी में मिठाई के डब्बे रखवाते हुए भी दिख रहे हैं.

मिठाई के साथ रुपये भी लेकर गए

दरअसल, मेरठ में अकसर खराब मिठाई को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग कार्यवाही करता है और कुछ की तरफ से इसमें कमाई भी की जाती है. ऐसे में जब त्यौहार आते हैं तो विभाग की कार्यवाही तेज हो जाती है. इसी क्रम में बुढ़ाना गेट के हुकुमचंद पेठे वाले पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी जांच के लिए गए थे.

जांच अधिकारियों ने इस दुकान पर पहले तो कुछ मिठाई खाई उसके बाद अधिकारियों में दुकान के मालिक से बातचीत भी की. इसके बाद अधिकारी अपनी गाड़ी की तरफ जाते हैं और पीछे-पीछे दुकान से 5 पैकेट मिठाई के लेकर आते हैं और अधिकारियों की गाड़ी वो मिठाई रख देते हैं. इसके फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है.

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन के मद्देनजर यहां पर जांच चल रही थी. इसी के तहत हमारे अधिकारी अपनी टीम लेकर जांच के लिए गए. अधिकारियों पर कुछ व्यापारियों की तरफ से आरोप लगाए गए हैं. इन सभी आरोपों की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी. हालांकि, उनका कहना है पैसे लेते हुए हैं कोई सीसीटीवी सामने नहीं आया है.