लखनऊ को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, 1090 चौराहे पर बनेंगे दो नए फ्लाईओवर
लखनऊ के गोमती नगर एरिया में अब ट्रैफिक जाम से जल्द ही राहत मिलेगी. इसके लिए 1090 चौराहा और समता मूलक चौक के पास दो नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. इस फ्लाईओवर के बनने से यहां के इलाकों में गाड़ियों का दबाव कम हो सकेगा. ये फ्लाईओवर ग्रीन कॉरिडोर योजना के तहत लखनऊ को बेहतर कनेक्टिविटी भी देंगे.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गोमती नगर के 1090 चौराहे और समता मूलक चौक पर ट्रैफिक की समस्या आमतौर पर देखी जाती है. ऐसे में इससे निपटने के लिए एक नया फ्लाईओवर बनने जा रहा है. यह फ्लाईओवर ग्रीन कॉरिडोर का हिस्सा होगा, इसमें आईआईएम रोड से गोमती नगर तक का सफर आसान हो जाएगा, जिससे इस रास्ते से सफर करने वाले लोग जल्दी ही अपनी जगह पर पहुंच जाएंगे.
इसके साथ ही यहां पर जी-20 रोड को जोड़ने वाला एक और फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा. ये फ्लाईओवर शहीद पथ और इकाना स्टेडियम तक पहुंच को और आसान करेगा. ये फ्लाईओवर 2.02 किमी लंबा होगा. इसे बनाने में 570 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
2 किलोमीटर लंबा होगा फ्लाईओवर
ग्रीन कॉरिडोर योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर एके सेंगर ने बताया कि पहला फ्लाईओवर बैकुंठधाम से शुरू होकर लामार्ट बॉयज स्कूल तक बनेगा. इसकी कुल लंबाई 2.02 किलोमीटर होगी और यह चार लेन का होगा. इस फ्लाईओवर के बनाने पर करीब 570 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसे पूरा होने के लिए 2027 तक का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि अगले तीन महीनों में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. खास बात यह है कि फ्लाईओवर 1090 चौराहे के ऊपर से नहीं, बल्कि उसके पास से गुजरेगा, जिससे चौराहे की यातायात व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
दूसरा फ्लाईओवर जी-20 रोड को जोड़ेगा
1090 चौराहे के पास बनने वाले फ्लाईओवर के अलावा एक दूसरा फ्लाईओवर जी-20 रोड को जोड़ेगा. यह फ्लाईओवर 2.20 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी लागत 430 करोड़ रुपये होगी. इसकी सबसे खास विशेषता होगी क्लोवर लीफ इंटरचेंज, जो हाईवे स्टाइल में तैयार किया जाएगा. इस इंटरचेंज के जरिए गाड़ियां बिना रुके एक दिशा से दूसरी दिशा में आसानी से जा सकेंगे. इस फ्लाईओवर के बनने से ग्रीन कॉरिडोर से आने वाले यात्री सीधे शहीद पथ और इकाना स्टेडियम तक पहुंच सकेंगे.
ट्रैफिक से मिलेगी राहत
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि दोनों फ्लाईओवर के बनने से न केवल 1090 चौराहे पर जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि आईआईएम रोड सहित आसपास के इलाकों में आने-जाने का रास्ता भी आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट शहर के यातायात को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.



