इधर पति गया था गंगा नहाने, उधर पत्नी पड़ोसी और बच्चे के साथ हुई फरार, गहने और कैश भी गायब
कानपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पति एक ओर गंगा नहाने के लिए गया हुआ था वहीं दूसरी ओर घर पर अकेले होने के मौके का फायदा उठाते हुए पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी अपने साथ 5 साल का बेटा लेकर गई.

उत्तर प्रदेश के कानपुर के शिवराजपुर में एक शख्स गंगा नहाने के लिए गया हुआ था. तभी उसकी पत्नी पड़ोसी युवक के साथ 5 साल के बेटे को लेकर फरार हो गई. महिला घर से नगदी और गहने भी साथ ले गई. जब पति घर लौटा तो अलमारी खुली हुई थी और घर में पूरा सामान बिखरा पड़ा था. पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि महिला पड़ोसी युवक के साथ जाते हुए दिखाई दी थी. पुलिस ने इस मामले में माहिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है और इसकी तलाश की जा रही है.
ये मामला शिवराजपुर का है, यहां रहने वाले अजय सिंह ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब 11 बजे वह गंगा नहाने के लिए गया था. जब वो घर लौटा तो दोपहर के 2 बजे हुए थे. घर में उसकी पत्नी संगीता देवी और 5 साल का बेटा घर पर नहीं थे. अलमारी खुली थी और कैश और गहने गायब थे. आसपास पूछताछ करने पर नीचे रहने वाले किरायेदारों ने बताया कि पत्नी एक बैग और बच्चे को लेकर 11:30 बजे के करीब घर से निकली थी और पड़ोस में रहने वाला युवक दीपक उसे साथ ले गया.
प्रेमी के साथ पहले पकड़ा था
अजय ने बताया कि उन्हें पहले से शक था कि पत्नी और दीपक के बीच कुछ चल रहा है. साल 2019 में शादी के बाद वे दीपक के भाई देवकी कटियार के मकान में किराए पर रहते थे. उस दौरान उन्होंने एक बार पत्नी को दीपक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. इसके बाद मकान बदल लिया गया था. अजय ने बताया कि कुछ समय पहले हाईवे में जमीन जाने पर उन्हें 15 लाख रुपये का मुआवजा मिला था, जिससे उन्होंने पत्नी के लिए जेवर बनवाए थे और कुछ नकद भी रखा था. पत्नी ये सबकुछ अपने साथ लेकर चली गई.
आरोपी युवक दीपक कानपुर में कोचिंग चलाता है. वहीं उसके भाई देवकी की इलेक्ट्रॉनिक दुकान है और बड़ा भाई केसरी दिल्ली में नौकरी करता है. अजय का आरोप है कि दीपक के परिवारवालों ने भी पत्नी को भगाने में भूमिका निभाई है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में महिला और आरोपी युवक के बीच अफेयर होने की बात सामने आई है. फिलहाल, पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.



