होटल में की लड़की की डिमांड, मना करने पर युवक ने कर दिया कांड; हैरान कर देगी कहानी

मेरठ के एक होटल में एक युवक ने लड़की की डिमांड की. वहीं जब होटल के कर्मचारियों ने मांग पूरी करने से इनकार किया तो आरोपी ने गुस्से में गाली गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक ने होटल में लड़की की मांग पूरी ना होने पर जमकर बवाल काटा. होटल के मैनेजर ने इस तरह की किसी भी सेवा से इनकार किया तो आरोपी ने जेब से पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना मिलनेपर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. मामला मेरठ में टीपीनगर के वेद व्यास पुरी स्थित होटल का है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक यहां सुमित और अमित मिलकर होटल का संचालन करते हैं. सुमित ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे एक युवक बाइक पर आया और होटल में ठहरने की बात कही. रिसेप्शन पर उसके नाम से बुकिंग हो ही रही थी कि इस युवक ने होटल में कमरा के साथ ही लड़की की डिमांड कर बैठा.

इनकार करने पर की गाली गलौज

उसकी मांग पर रिसेप्शन पर बैठा युवक हैरान रह गया. उसने मना किया तो युवक भड़क गया और गाली गलौज करने लगा. उसकी हरकत देखकर होटल के कर्मचारियों ने अनसुना कर दिया. ऐसे में थोड़ी देर बाद वह खुद ही वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद चेहरे पर रुमाल बांध कर लौटा और जेब से देशी पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. आरोपी द्वारा चलाई गई गोलियां शीशे पर लगी हैं.

पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया

गनीमत रही कि सुमित ने काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक की पहचान करने के बाद पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश देकर अरेस्ट कर लिया है. आरोपी की पहचान टीपीनगर क्षेत्र के ही रहने वाले राज के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके पास से तमंचा बरामद कर लिया है.