मेरठ की जेल में छिड़ने वाला था महासंग्राम! हिस्ट्रीशीटर ने मंगाए कारतूस, मचा हड़कंप

मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में एक बड़े गैंगवार की साजिश नाकाम कर दी गई. हिस्ट्रीशीटर नवनीत उर्फ नीतू के लिए लाए गए कारतूस जेल गेट पर ही जब्त कर लिए गए, जिससे संभावित टकराव टल गया. पुलिस ने दो गुर्गों को गिरफ्तार कर नीतू की सघन निगरानी शुरू कर दी है, साथ ही जेल में हथियार की तलाश जारी है.

मेरठ जेल

उत्तर प्रदेश में मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में गैंगवार होने की आशंका है.इसके लिए जेल में बंद कुख्यात बदमाश नवनीत उर्फ नीतू ने अपने गुर्गों से कारतूस मंगाए थे. गनीमत रही जेल के पहले गेट पर हुई चेकिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने कारतूस पकड़ लिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस लेकर दोनों गुर्गों को अरेस्ट कर लिया है. इस प्रकार संभावित टकराव तो टल गया है, लेकिन अब पुलिस नीतू के दुश्मन की पड़ताल में जुट गई है. उधर, जेल प्रशासन ने नीतू की सघन निगरानी शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जेल में बंद जिला कारागार में बंद गैंगस्टर योगेश भदौड़ा के शूटर नीतू से मिलने के लिए दो लोग फलों की टोकरी लेकर आए थे. जेल के बड़े गेट पर जब इनकी चेकिंग हुई तो इनके पास से पांच कारतूस बरामद हुए. पता चला कि यह कारतूस नीतू को देने के लिए लाए गए थे. इसके बाद जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान परमेंद्र और सुदेश यादव के रूप में हुई है. पुलिस इन दोनों की भी क्राइम हिस्ट्री खंगालने की कोशिश कर रही है.

टकराव की आशंका

पुलिस के मुताबिक मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में रहने वाला नीतू बड़ा गैंगस्टर है. उसके खिलाफ लूट, डकैती और रंगदारी वसूलने के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. गैर जमानती वारंट जारी होने पर आठ दिन पहले ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेजा है. यह गैंगस्टर योगेश भदौड़ा गैंग का मुख्य शूटर बताया जाता है. पुलिस को आशंका है कि जेल में रहने के दौरान उसका किसी अन्य बदमाश से टकराव हुआ है. जिसके बाद उसने अपने गुर्गों से जेल में कारतूस मंगाया है. पुलिस को आशंका है कि जेल में उसने हथियार भी छिपा रखे हैं. अब पुलिस उस हथियार की तलाश कर रही है.

बदला बैरक, 24 घंटे निगरानी

कारतूस बरामद होने के बाद जेल प्रशासन ने इस बदमाश की बैरक बदलते हुए उसके ऊपर 24 घंटे सख्त निगरानी शुरू कर दी है. जेल सुपरिटेंडेंट वीरेश राज शर्मा के मुताबिक तलाशी के दौरान दो युवकों के पास से कारतूस बरामद किए गए हैं. यह दोनों नीतू से मिलने आए थे. वहीं मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि जेल में कारतूस मंगाने का मकसद क्या था.