बाल खींचे, एक दूसरे को तड़ातड़ जड़े थप्पड़, मेरठ में युवक की बहन और गर्लफ्रेंड के बीच भयंकर बवाल

मेरठ के आईआईएमटी कॉलेज की कैंटीन में दो छात्राएं एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं. वे कभी एक दूसरे का बाल पकड़ कर खींच रही है तो कभी एक दूसरे को तड़ातड़ थप्पड़ जड़ रही हैं. इस बीच एक लड़का दोनों को छुड़ाने की भी कोशिश कर रहा है.

मेरठ में युवक की बहन- GF के बीच बवाल

मेरठ के आईआईएटी कॉलेज में एक युवक की बहन और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच मारपीट हो गई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो तकरीबन 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पहले दोनों लड़कियों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई.

वायरल वीडियो मे कॉलेज यूनिफॉर्म पहने दो छात्राएं एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं. वे कभी एक दूसरे का बाल पकड़ कर खींच रही है तो कभी एक दूसरे को तड़ातड़ थप्पड़ जड़ रही हैं. मारपीट के बीच एक युवक दोनों को अलग कराने की कोशिश कर रहा है. लेकिन छात्राओं ने उसकी एक भी बात नहीं सुनी.

जानकारी के मुताबिक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कैंटीन में बैठा हुआ था. इस दौरान उसकी बहन भी वहां पहुंच गई. इस दौरान दोनों में तीखी बहस हो गई. इस बीच युवक की बहन ने उसकी गर्लफ्रेंड को पहले थप्पड़ मारे और फिर उसके बाल पकड़कर खींचने लगी. जवाब में दूसरी छात्रा ने भी विरोध किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई.

तमाशाबीन बने रहे आसपास मौजूद छात्र-छात्राएं

घटना के दौरान कैंटीन और आसपास मौजूद छात्र-छात्राएं तमाशबीन बने रहे. किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. काफी देर बाद जाकर दोनों छात्राओं को अलग कराया जा सका. युवक लगातार अपनी बहन और गर्लफ्रेंड को शांत कराने की कोशिश करता रहा, लेकिन दोनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था.

घटना के चार दिन बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मारपीट के दौरान ही किसी ने मोबाइल से पूरे घटनाक्रम को कैद कर उसे चार दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वही कॉलेज और पुलिस प्रशासन ने ऐसे किसी मामले से अनभिज्ञता जाहिर की. इस मामले को लेकर अभी तक किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया.