पूरी तरह तैयार, फिर भी क्यों अटका गंगा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन? सामने आई ये वजह
गंगा एक्सप्रेसवे का 594 किमी निर्माण पूरा हो चुका है और सुरक्षा परीक्षण सफल रहे हैं. कार्यदायी एजेंसियों ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यस्त शेड्यूल के कारण उद्घाटन अटका हुआ है. अब फरवरी के अंत तक शुभारंभ की उम्मीद है, जिसमें बदायूं में लड़ाकू विमानों द्वारा विशेष प्रदर्शन भी शामिल होगा.
पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए मेरठ से प्रयागराज के बीच बने 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो गया है. कार्यदायी एजेंसियों ने इस एक्सप्रेसवे पर सेफ्टी ट्रॉयल भी कर लिया. यूपीडा ने इस सड़क का काम पूरा होने की रिपोर्ट भी सरकार को सौंप दी है. बावजूद इसके, अभी भी इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की कोई तारीख तय नहीं हो पायी है. माना जा रहा है कि अब इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन फरवरी के आखिर में ही हो पाएगा.
पहले इस एक्सप्रेवे का शुभारंभ पिछले साल प्रयागराज में लगे महाकुंभ के दौरान होना था. उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान भी कर दिया था, लेकिन ऐन वक्त तक काम 50 फीसदी भी पूरा नहीं हो सका. ऐसे में उद्घाटन की तारीख एक साल के लिए टाल दी गई. कहा गया गया कि माघमेला 2026 से पहले उद्घाटन हो जाएगा. यहां तक कहा गया कि माघमेले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु इसी एक्सप्रेसवे से प्रयागराज पहुंचेंगे. लेकिन इस बार भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही. माघमेले का पहला स्नान बीत चुका है और दूसरा स्नान 14 फरवरी को है.
क्यों आई अड़चन?
उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा है. इसके लिए मुख्यमंत्री हाल ही में खुद प्रधानमंत्री से जाकर मिले थे. उन्हें इस एक्सप्रेसवे की प्रगति रिपोर्ट दिखाते हुए उनसे इसका उद्घाटन करने का आग्रह किया था. चूंकि प्रधानमंत्री का पहले से ही काफी टाइट शेड्यूल चल रहा है, इसलिए अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय ने समय दिया नहीं है. इसलिए उद्घाटन के लिए इंतजार बढ़ता जा रहा है.
ये है अपडेट
यूपीडा के अधिकारियों के मुताबिक मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक पूरे 594 किमी के इस गंगा एक्सप्रेसवे के सड़क और बैरिकेडिंग का काम पूरा हो गया है. इस एक्सप्रेसवे पर सेफ्टी एवं लोड टेस्ट के बाद यहां लगे सभी टोल बैरियर की भी चेकिंग हो चुकी है. एक्सप्रेसवे के किनारे जगह जगह बन रहे रेस्ट एरिया, पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप एंव अन्य जनसुविधाओं का काम तेजी से चल रहा है. इस काम को भी 15 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है.
होली से पहले उद्घाटन की संभावना
यूपीडा के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक इस एक्सप्रेसवे को ट्रॉयल के लिए खोला नहीं गया है. इसमें चढ़ने और उतरने के लिए बने सभी रैंप के बाहर खुदाई कराई गई है. हालांकि कार्यदायी एजेंसियों की गाड़ियों को समय समय से इसपर दौड़ाया जा रहा है. माना जा रहा है कि एक्सप्रेसवे का काम 100 फीसदी पूरा होने के बाद 26 जनवरी के आसपास खोल दिया जाएगा. इससे आम लोग आवागमन कर सकेंगे. हालांकि इसका आधिकारिक उद्घाटन 15 फरवरी के आसपास प्रधानमंत्री द्वारा ही किया जाएगा.
राफेल उतार कर उद्घाटन
यूपीडा के अधिकारियों के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन गाड़ियां दौड़ाकर नहीं, बल्कि लड़ाकू जहाजों को उतार कर किया जाएगा. इसके लिए बदायूं में 5 किमी लंबा रनवे बनाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के वक्त यहां भारतीय वायु सेना के पांच से अधिक लड़ाकू विमान लैंड करेंगे और यहीं से उड़ान भी भरेंगे. इसमें राफेल भी शामिल हैं. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.
