कुकर्म का विरोध कर रहा था लड़का, आरोपी ने गला घोंट ईंटों में छिपा दी लाश; रूह कंपा देगी मेरठ की ये वारदात

मेरठ से एक नाबालिग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि पहले उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया गया, जब किशोर ने इसका विरोध किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.

सांकेतिक फोटो

मेरठ के सरधना कस्बे में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 2 दिनों से लापता एक 16 वर्षीय किशोर की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी असद को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि पहले आरोपी ने किशोर के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया था, जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो उसने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी ने वारदात के बाद शव को घर के पास ही ईंटों के एक ढ़ेर में छिपा दिया.

कॉल डिटेल से पता चली बात

SP राकेश कुमार के अनुसार, मृतक, आरोपी के ही मोहल्ले का रहने वाला है. दोनों से एक-दूसरे को जानते थे. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने किसी बहाने से किशोर को अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया. लेकिन जब किशोर ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे मार डाला. इसके बाद उसने मामले को छिपाने के लिए गुमराह करने का प्रयास किया.

गुमराह करने का प्रयास

हत्या को छिपाने के इरादे से उसने मृतक के मोबाइल फोन के जरिए पहले उसके परिजनों को फिरौती का मैसेज भेजा, ताकि ये मामला अपहरण जैसा लगे और पुलिस भ्रमित हो जाए. पुलिस ने जब तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल्स की बारीकी से जांच की तो पता चला कि इस कांड मे असद नाम के युवक की भूमिका है. इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. इसके साथ ही मृतक का मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में किसी और की संलिप्तता की भी जांच कर रही है. वहीं, घटना के बाद सरधना में लोगों में गुस्से का माहौल है. वहीं मृतक के घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है, वे आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है.