बेडरूम से लेकर किचन-टॉयलेट तक कैमरे! 24 घंटे पत्नी की निगरानी करने लगा पति, हैरान कर देगी वजह

मेरठ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़िता ने दावा किया कि उसका पति न केवल उस पर शक करता था, बल्कि उसकी हर गतिविधि की निगरानी के लिए पूरे घर में यहां तक कि बेडरूम में भी सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे

मेरठ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता, जिसका नाम शाहीन बताया जा रहा है, ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में दावा किया है कि उसका पति राजेश उस पर लगातार शक करता है. इसी के साथ उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं. शाहीन का कहना है कि ये निगरानी केवल दरवाजों या बाहरी हिस्सों तक सीमित नहीं थी, बल्कि बेडरूम तक में कैमरे लगाए गए थे.

शिकायत में शाहीन ने बताया कि उसका रिश्ता राजेश से तीन वर्ष पहले कोलकाता में काम करने के दौरान शुरू हुआ था. वो वहां एक बार गर्ल के रूप में काम करती थी, और इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए. तीन साल के रिश्ते के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और विवाह के बाद उनका एक बच्चा भी हुआ. लेकिन शाहीन का आरोप है कि शादी के बाद उसे ये पता चला कि राजेश पहले से शादीशुदा है और उसके पिछले विवाह से भी बच्चे हैं. उसके अनुसार, ये अहम बात उससे छिपाई गई.

हर गतिविधि पर रखता था नजर

शाहीन का ये भी कहना है कि शादी के बाद राजेश बेवजह शक करता और आए दिन उसकी पिटाई भी करता था. कैमरे लगवाकर वो उसकी हर गतिविधि पर नजर रखता था और कहीं हर चीज पर रोक-टोक लगाता था. शाहीन के मुताबिक, ये सब उसके लिए सहन करना मुश्किल होता जा रहा था.

 बार-बार घर से निकाल देने की धमकी

पीड़िता ने बताया कि राजेश जीएसटी से संबंधित काम करता है, जबकि जिस घर में वो रहते हैं, वो शाहीन के नाम पर है. इसके बावजूद राजेश उसे बार-बार घर से निकाल देने की धमकी देता था. लगातार बढ़ते तनाव, मारपीट और निजी स्वतंत्रता पर नियंत्रण की वजह से तंग आकर शाहीन ने ब्रह्मपुरी थाना पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. शाहीन की शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मामला अब पुलिस की निगरानी में है और पीड़िता को सुरक्षा देने से संबंधित कदमों पर भी विचार किया जा रहा है.