दुष्कर्म से गर्भवती हुई नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म; पॉक्सो के तहत आरोपी को जेल

दुष्कर्म से गर्भवती हुई नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म दिया है. प्रसव पीड़ा के बाद उसे लखनऊ के झलकारी बाई अस्पताल में भर्ती कराया गय़ा था. किशोरी और नवजात दोनों की हालत स्थिर है. 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की यह घटना गोमतीनगर विस्तार में हुई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ के झलकारी बाई महिला अस्पताल में 14 साल की एक किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है. बहराइच की रहने वाली इस किशोरी के साथ कुछ समय पहले दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई थी. बुधवार को गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसकी सामान्य प्रसव (नॉर्मल डिलीवरी) के जरिए बच्चे को जन्म दिया गया.

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, किशोरी और नवजात दोनों की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा गया है. झलकारी बाई महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि किशोरी को 6 अगस्त को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसके साथ उसके पिता और कुछ अन्य महिला परिजन मौजूद थे. बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया.

पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी जेल में

चिकित्सकों की टीम लगातार किशोरी और नवजात की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. फिलहाल, दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, दुष्कर्म की यह घटना लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र की है. दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मेडिकल जांच में किशोरी के चार महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी.

पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है. पुलिस और अस्पताल प्रशासन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए किशोरी और उसके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. किशोरी और नवजात बच्चे को आज देर रात या कल तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.