‘मुझे छोड़कर मत जा बद्दुआ लगेगी…’, चीखती रह गई गर्लफ्रेंड, BF ने पलटकर भी नहीं देखा; वायरल हुआ VIDEO
मेरठ में एक चौंकाने वाला वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गर्लफ्रेंड एसएसपी ऑफिस में अपने प्रेमी को रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन वह उसे छोड़कर भाग गया. युवती ने चार साल के रिश्ते में धोखे और शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है. पीड़िता का कहना है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर गर्भपात भी कराया.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवती एसएसपी ऑफिस में इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची थी. संयोग से यहीं पर उसका प्रेमी भी नजर आ गया. जो उसे देखकर नजर बचाकर जल्दी जल्दी भागने की कोशिश कर रहा था. यह देखकर युवती चीख-चीखकर उसे पुकारती रह गई, लेकिन प्रेमी ने पलटकर भी नहीं देखा और कैंपस से बाहर हो गया. इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. पीड़िता ने अपने प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है.
घटना बुधवार की सुबह मेरठ में एसएसपी ऑफिस का है. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर की रहने वाली इस युवती का मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले इमरान के साथ बीते चार वर्षों से प्रेम संबंध था. युवती के मुताबिक इमरान उसकी बुआ का बेटा है. चार साल पहले दोनों के बीच संबंध बने थे, तब से वह शादी का झांसा देकर उसका शोषण कर रहा है. वह प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने उसका एबार्शन भी करा दिया. लेकिन अब शादी की बात से मुकर गया है.
एसएसपी ऑफिस में ही मिल गया प्रेमी
इसी संबंध में पीड़िता बुधवार को इंसाफ की गुहार लगाने एसएसपी ऑफिस पहुंची थी. यहीं पर उसे इमरान भी घूमता नजर आ गया. उसे देखकर पीड़िता चिल्लाती रही, बोली कि उसे छोड़कर मत जा, लेकिन इमरान ने पलट कर भी नहीं देखा और तेजी से चलते हुए कैंपस से बाहर निकल गया. ऐसे में युवती ने उसे उसकी बहनों का हवाला दिया, बददुआ भी दी. इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. यही वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.
जांच में जुटी मेरठ पुलिस
पीड़िता का आरोप है कि इस पूरे मामले में उसे केवल मायूसी और बदनामी हाथ लगी है. जबकि आरोपी युवक अब जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहा है. उसने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है. युवती की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.