गालीबाज महक-परी ने फिर काटा बवाल, हाईवे पर ऑटो ड्राइवर से भिड़ी; चले लात-घूंसे
संभल की यूट्यूबर महक और परी एक बार फिर विवादों में हैं. दोनों का ऑटो ड्राइवर से झगड़ा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिल्ली–मुरादाबाद हाईवे का बताया जा रहा है, जिसमें दोनों पक्षों को लात-घूंसे से हमला करते देखा जा सकता है. अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
अश्लील कंटेंट बनाकर सुर्खियों में आईं यूट्यूबर महक और परी फिर से विवादों में है. दोनों बहनों ने इस बार दिल्ली–मुरादाबाद हाईवे पर जमकर हंगामा किया. दोनों का एक ऑटो ड्राइवर से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. सड़क पर दोनों के बीच कहासुनी होती है, जिसके बाद महक-परी ड्राइवर पर हाथ उठा देती है.
यह वीडियो मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत गागन का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों का ऑटो ड्राइवर से किसी बात पर कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. घटना के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे से पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली.
ऑटो ड्राइवर को भी हाथ छोड़ते देखा गया
फिलहाल, अभी दोनों पक्षों के द्वारा कोई भी शिकायत मझोला पुलिस को नहीं दी गई है. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी. वीडियो वायरल होने के बाद लोग दोनों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, महक और परी इसी ऑटो में से कही जा रही थी. इस बीच उसने ड्राइवर से दूसरे रास्ते से जाने को कहती है, लेकिन दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया. इस पर ड्राइवर रास्ते में ऑटो रोक कर उतर जाता है, जिसके बाद दोनों बहनें उसे मारने के लिए दौड़ती हैं. इस दौरान ऑटो ड्राइवर को भी हाथ छोड़ते देखा गया.
विवादों से नाता, जाना पड़ा था सलाखों के पीछे
महक और परी को सोशल मीडिया पर अश्लील और गाली-गलौज वाले वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने IT एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. जांच में पता चला कि ये महीने में 25 से 30 हजार रुपये कमाती थीं और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए यह कृत्य करती थी.
पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया. कोर्ट ने इन्हें जमानत दे दी, लेकिन उनके वीडियो और कंटेंट ने समाज में विवाद खड़ा कर दिया. जेल के बाद भी इनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि हुई, जो इस प्रवृत्ति की गहराई को दर्शाता है.