नेशनल हाईवे पर दारू पार्टी, भोजपुरी गाने पर जमकर डांस… पुलिस ने सिखाया सबक

यूपी के मिर्जापुर में 4 युवको ने नेशनल हाईवे पर चिकेन और दारू पार्टी की. इसके बाद वे भोजपुरी गांनों पर जमकर डांस करते नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि एक युवक फरार हो गया.

पुलिस ने लिया एक्शन Image Credit:

मिर्जापुर जनपद के नेशनल हाईवे पर शराब मुर्गा पार्टी और भोजपुरी गाने पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए एक्शन लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों के बारे में कहा जा रहा है कि वे एक निजी कंपनी के लिए काम करते हैं.

बताया जा रहा है कि उनके ट्रक में कुछ गड़बड़ी आ गई, जिसके बाद वे उसे सही कराने गए थे. इसी दौरान उन्होंने नेशनल हाइवे पर पार्टी और भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया.

वीडियो हुआ वायरल

नेशनल हाईवे पर चिकेन, शराब पार्टी और भोजपुरी गाने पर डांस का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो मिर्जापुर- MP हाइवे का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि 4 युवक हाइवे पर हुड़दंग मचाते और भोजपुरी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसका संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके 3 युवकों को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा एक युवक फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ASP ने ये बताया

जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ के पास का एक ट्रक में कुछ गड़बड़ी आ गई. इस दौरान हाइवे पर इन युवकों ने चिकेन बनाया,शराब पार्टी की और अश्लील गानों पर जमकर झूमे. इसका वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों पर एक्शन देखने को मिल रहा है. ASP ओपी सिंह ने बताया की सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने के बाद थाना लालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की है.

फरार आरोपी की तलाश

ये ऐसा पहला मामला नहीं है, जब युवक नियमों को ताक पर रखकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हो. इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले मामलों में पुलिस का एक्शन भी देखने को मिला है. पुलिस के सख्त रवैए के बावजूद गाहे- बगाहे ऐसी घटनाएं देखने को मिल ही जाती है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.