अधिकारियों पर FIR की मांग लेकर पहुंचा परिवार, सीवर हादसे में गई थी बेटी समेत 3 की जान

जौनपुर के मछली शहर पड़ाव सीवर हादसे में जान गंवाने वाली प्राची मिश्रा का परिवार दोषी अधिकारियों पर FIR दर्ज कराने SP ऑफिस पहुंचा. उनका कहना है कि उन्हें मुआवजा नहीं बल्कि न्याय चाहिए. जिन अफसरों की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ, उनके खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए.

अफसरों पर FIR की मांग

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मछली शहर पड़ाव सीवर हादसे में हुई 3 लोगों की मौत के मामले में मृतक प्राची मिश्रा का परिवार SP ऑफिस पहुंचा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ FIR की मांग की. ऑफिस पहुंचने पर जब उनकी SP से मुलाकात नहीं हो पाई तो परिवार वालों CO से मिलकर अपना शिकायत पत्र दिया.

परिवार वालों की मानें तो सीओ ने नगर पालिका और बिजली विभाग के किसी भी अफसर के खिलाफ FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया और परिवार वालों को वापस भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन लीपापोती करके दोषियों को बचाने में लगा हुआ है.

परिजन बोले कोर्ट जाएंगे

उनका कहना है कि अगर प्रशासन उनका सहयोग नहीं करेगा तो वे लापरवाह अफसरों के खिलाफ एक्शन के लिए कोर्ट का सहारा लेंगे. इसी हादसे के बाद यूपी सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव मृतका के घर मुआवजा देने पहुंचे थे, लेकिन परिजनों ने मुआवजा लेने से मना कर दिया था और अफसरों पर एक्शन की मांग की थी.

नाले में मिले थे शव

ये मामला 25 अगस्त का है, जहां मछली शहर पड़ाव में हुए शीवर हादसे में 3 लोगों की जान चली गई थी. इसमें जान गंवाने वाली 22 साल की साक्षी मिश्रा भी शामिल थी. वो यहीं के मियांपुर की रहने वाली थी. हादसा तब हुआ, जब वो ब्यूटी पार्लर से घर वापस लौट रही थी, इसी बीच वो खुले नाले में गिर पड़ी. उसे बचाने पहुंचे एक युवक समीर और ई- रिक्शा चालक शिवा की भी दर्दनाक मौत का मामला सामने आया था.

इसके बाद SDRF की टीमें 28 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को ढूढ़ निकलने में कामयाब हो पाई थीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह करेंट लगना बताया गया था.

मुआवजे पर गलत बयानबाजी

हादसे के बाद खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मृतक समीर और शिवा के परिजनों को 5- 5 लाख रुपए मुआवजे की चेक्स दी थीं. इसी बीच बिजली विभाग के एक अफसर रमेश चंद्र ने मृतकों के परिजनों को 7.5 लाख रुपए दिए जाने का जिक्र किया था. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद उन्होंने माफी मांगते हुए इसे अपनी भूल बताया था.