मुरादाबाद: अतिक्रमण हटाने के एक दिन बाद ही युवक की हो गई मौत… उठ रहे सवाल

मुरादाबाद में अवैध अतिक्रमण पर मण्डी परिषद की कार्रवाई के एक दिन बाद ही एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. परिवारवालों का कहना है कि मण्डी परिषद की कार्रवाई के बाद युवक ने खौफनाक कदम उठाया. हांलाकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है.

रोता- बिलखता युवक

मुरादाबाद मण्डी परिषद ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी. इसके एक दिन बाद ही इसी इलाके के कुन्दनपुर के रहने वाले एक युवक की मौत से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक चेतन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवारवालों की मानें तो प्रशासन की कार्रवाई के बाद ही चेतन ने खौफनाक कदम उठाया लेकिन इस बात का कोई सबूत पुलिस को अब तक नहीं मिला है. इसके अलावा किसी प्रकार के सुसाइड नोट की भी बात सामने नहीं आई है.

ये है पूरी कहानी

जानकारी के मुताबिक चेतन का परिवार मण्डी में फलों की दुकान लगाते थे. लेकिन चेतन के पास इसके लिए कोई आधिकारिक लाइसेंस नहीं था. मण्डी परिषद द्वारा पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए 3 बार नोटिस दी जा चुकी थी. इसके बावजूद भी कुछ लोगों ने टीन और अन्य अस्थायी ढांचे बनाकर मण्डी क्षेत्र में अवैध कब्जा जमा रखा था.

जिससे यातायात को लेकर परेशानियां पैदा हो रहीं थी. इसके साथ ही जलभराव की बात सामने आ रही थी. इसी के चलते प्रशासन, मण्डी परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम ने 29 जुलाई को मण्डी से अवैध अतिक्रमण हटाने लिए कार्रवाई की.

नहीं मिला सुसाइड नोट

इसके अगले ही दिन चेतन की मौत की खबर सामने आई. हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक से जुड़ा कोई सुसाइड नोट, ऑडियो या वीडियो नहीं आया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस मौत की वजह मण्डी में हुई कार्रवाई है. अधिकारियों का कहना है कि चेतन मण्डी में न किसी भी प्रकार की अधिकृत गतिविधि से जुड़ा नहीं था और उसके नाम कोई लाइसेंस या दुकान आवंटन नहीं है.

मण्डी परिषद ने स्पष्ट किया है कि यह मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगाया जा सकेगा. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच में क्या सामने आता है.