खाना देर से मिला तो गुस्से में आगबबूला हुआ पति, फावड़ा उठाकर कर दिया बड़ा कांड
मुरादाबाद में एक घटना से सनसनी मच गई. यहां एक शख्स ने खाना देर से मिलने पर अपनी पत्नी के सिर पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिया. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद काफी समय तक वह पत्नी की लाश के पास ही बैठा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मुरादाबाद से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है. कटघर कोतवाली इलाके के गांव देवापुर में एक शख्स ने खाने खाने को लेकर पत्नी से हुए मामूली से विवाद के बाद अपनी ही पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. आरोपी पति की पहचान राजू सैनी के रूप में हुई है. उसने अपनी अपनी पत्नी पूनम पर उस वक्त जानलेवा हमला किया जब वह घर के काम में व्यस्त थी.
जानकारी के मुताबिक राजू खेत से काम कर लौटा था. उसने पत्नी से खाना मांगा. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. फिर आवेश में आकर राजू ने पास रखे फावड़े से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए. सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण पूनम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर पत्नी के शव के पास खाना भी बिखरा हुआ पड़ा है.
घटना से गांव में फैली सनसनी
इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों में गहरा रोष है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया है. फिलहाल आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पति-पत्नी में कई दिनों से थी अनबन
देवपुर के रहने वाले राजू सैनी और उसकी पत्नी पूनम के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी. वारदात वाले दिन राजू खेत से घर वापस आया और उसने पत्नी से भोजन की मांग की. खाने में देरी को लेकर राजू इतना उत्तेजित हो गया कि उसने अपना आपा खो दिया. उसने पूनम के सिर पर फावड़े से एक नहीं बल्कि तीन बार वार किए. इससे उसका सिर बुरी तरह फट गया था, सर पर चोट लगने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी.
शव के पास ही बैठा रहा आरोपी पति
हत्या के बाद आरोपी पति कहीं भागा नहीं, बल्कि खून से लथपथ शव के पास पशुशाला में ही बैठा रहा. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे, तो मंजर देखकर दहल गए. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गुरुवार यानी 08 जनवरी शाम करीब 5:00 बजे थाना कटघर के गांव देवापुर में घरेलू विवाद की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. वहां पाया गया कि राजू सैनी नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के ऊपर फावड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू सैनी को हिरासत में ले लिया है. मृतका की पुत्री की ओर से पुलिस को लिखित तहरीर प्राप्त हुई है, इसके आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.