₹5 लाख और कार न मिलने पर हैवान बना पति, पत्नी को लगाया बिजली का करंट, पड़ोसियों के चलते बच गई जान
मुरादाबाद में एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज की लालच में इलेक्ट्रिक करेंट लगाकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. अब इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पति, ससुर, सास, देवर और ननद समेत कुल 05 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. सिविल लाइन के 20 वर्षीय नवविवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, दुष्कर्म की कोशिश और हत्या के प्रयास के गंभीर आरोप लगाए हैं.
पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ ही समय बाद से ही ससुराल की तरफ से उसे रुपयों और लग्जरी कार के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा था. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2025 में दिल्ली के रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था. शादी में दिए गए गिफ्ट से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे वे लगातार 5 लाख रुपये नकद और कार की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं.
पड़ोसियों के चलते बच पाई थी पीड़िता की जान
क्रूरता की हदें तब पार हो गईं जब पीड़िता के विरोध करने पर उसके पति ने उसे बिजली का करंट लगाकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों के जुटने के कारण उसकी जान बच सकी. इतना ही नहीं, पीड़िता ने अपने देवर पर भी मर्यादा लांघने और दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है.
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
अब इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पति, ससुर, सास, देवर और ननद समेत कुल 05 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने नव विवाहित की शिकायत पर दहेज प्रतिरोध अधिनियम 1961 की धारा 3 धारा 4, भारतीय न्याय संहिता BNS 2023, 115 (2), 351 (2),352,75,85 के तहत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की जा रही है.