बुर्का पहनकर स्कूल में लड़कों का ‘धुरंधर’ गाने पर डांस, अमरोहा में ऐसा मचा बवाल की प्रिंसिपल को मांगनी पड़ी माफी

अमरोहा के मैस्को पब्लिक स्कूल से कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्रों के बुर्का पहनकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. अब स्कूल की प्रिंसिपल ने इस घटना को लेकर खेद जताते हुए माफी मांगी है.

स्कूल में बुर्का पहनकर धुरंधर गाने पर डांस Image Credit:

अमरोहा के मेस्को पब्लिक स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया. दरअसल, इस स्कूल में सोमवार यानी 29 दिसंबर को एक कार्निवाल कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इसमें कार्यक्रम में कुछ छात्रों पर बुर्का और इस्लाम धर्म का मज़ाक उड़ाते हुए आपत्तिजनक डांस करने का आरोप है. वीडियो सामने आने पर लोगों ने इसपर तीखी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. लोगों स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग

मुस्लिम कमेटी अमरोहा के नेता मंसूर अहमद एडवोकेट ने स्कूल की मान्यता रद्द करने और जिम्मेदार छात्रों व स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि यदि एक मुस्लिम स्कूल में ही इस्लाम और बुर्के का मज़ाक उड़ाया जाएगा तो समाज में गलत संदेश जाएगा.

प्रिंसिपल ने कार्यक्रम को लेकर खेद प्रकट किया

दूसरी तरफ प्रिंसिपल की तरफ से एक पत्र सार्वजनिक तौर पर जारी किया गया है. इस तरह के कार्यक्रम पर उनकी तरफ से खेद प्रकट किया गया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि आगे से इस तरह से किसी भी आयोजन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. स्कूल प्रशासन ऐसा करने वाले बच्चों पर नियम अनुसार कार्रवाई करेगा.

मैस्को स्कूल पहले भी विवादों में रह चुका है

वायरल वीडियो में बुर्का पहने कुछ छात्र फिल्म धुरंधर के एक गाने पर डांस कर रहे हैं. टीम राइजिंग फाल्कन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो के जरिए कथित तौर पर हिजाब और मुस्लिम धार्मिक पहचान का मजाक उड़ाया गया है. बता दें कि अमरोहा का मैस्को स्कूल पहले भी विवादों में रह चुका है.