एयरपोर्ट, स्टेडियम, AI सिटी… 2026 में इन 10 प्रोजेक्ट्स से बदल जाएगी UP की तस्वीर

उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है. नए साल में भी कई सारी परियोजनाएं आने वाली हैं. कुछ प्रोजेक्ट्स पूरे होने वाले भी है. आइए जानते हैं कि यूपी को वे कौन से सौगात मिलने वाले हैं जो राज्य की तस्वीर बदल सकते हैं.

यूपी की किस्मत बदलेंगी ये प्रोजक्ट्स Image Credit:

नया साल दस्तक दे चुका है. 2026 में प्रदेश में कई अहम बदलाव होंगे. इन्फ्रास्ट्रक्चर, बेहतर कनेक्टिविटी और खेल-सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट्स पूरे होंगे. इसके साथ कई परियोजनाओं में भी तेजी आएंगी. जनवरी महीने में नोएडा एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू की जा सकती है. इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस वे भी तकरीबन बनकर तैयार है. इस महीने में इसका भी उद्घाटन किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस साल उत्तर प्रदेश को वह कौन-कौन से सौगात मिल रहे हैं, जो राज्य की तकदीर बदल सकते हैं.

इंटरनेशनल फिल्म सिटी

इस साल यमुना सिटी के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ में बनने जा रहे इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले चरण का काम 230 एकड़ में शुरू हो जाएगा. इसे तीन साल पूरा किया जाना है. यह फिल्म सिटी कई तरह के आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसमें 155 एकड़ औद्योगिक और बाकी 75 एकड़ व्यवसायिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह से बन चुका है. यहां से बेहद जल्द उड़ानें शुरू होने की संभावना है. यात्री सुविधाओं को लेकर परीक्षण एक नहीं दो बार पूरा किया जा चुका है. संभावनाएं हैं कि जनवरी में एयरड्रोम लाइसेंस मिलते ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

सेमी कंडक्टर यूनिट

हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने खुद जानकारी दी थी कि नोएडा में प्रदेश की पहली सेमीकंडक्टर इकाई का संचालन होने जा रहा है. इसके लिए जल्द ही भूमि आवंटित की जानी है. यह प्रदेश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट होगी. इससे क्षेत्र में 3706 करोड़ निवेश आने की संभावना है. यहां मोबाइल फोन, लैपटॉप, पीसी, ऑटोमोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाए जाएंगे.

गंगा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

मेरठ से प्रयागराज तक बने 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन जनवरी महीने में कभी भी किया जा सकता है. अब इसपर सिर्फ साइनेज से जुड़ा काम बाकी है. बता दें कि इस एक्सप्रेस वे को बनाने में तकरीबन 62 करोड़ 87 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. इस एक्प्रेसवे के जरिए मेरठ से प्रयागराज तक पहुंचने में सिर्फ 8 घंटे लगेंगे. इस एक्सप्रेस वे पर आप अधिकतम 120 किलोमीटर घंटे के रफ्तार से वाहन चला सकते हैं.

वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का उद्घाटन

वाराणसी में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है. इसकी लागत 452 करोड़ रुपये है. इसे पूरी तरह से 2026 टी-20 विश्वकप से पहले तैयार किया जाना है. इस स्टेडियम की वास्तुकला भगवान शिव पर आधारित है. स्टेडियम में जो फ्लडलाइट्स लगेगी वह त्रिशूल के आकार की होगी. साथ वाराणसी के घाटों जैसे दर्शक दीर्घा का निर्माण कराया जा रहा है.

सोलर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड

सौर उर्जा के क्षेत्र में बुंदेलखंड इतिहास रचने वाला है. झांसी, ललितपुर और चित्रकूट जिलों में तीन मेगा सोलर पार्क तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से बुंदेलखंड उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा. साथ ही ये क्षेत्र प्रदेशभर को उर्जा मुहैया कराने के चलते केंद्र में आ जाएगा.

उत्तर भारत की पहली फिनटेक सिटी

उत्तर भारत की पहली फिनटेक सिटी यमुना सिटी में डेवलप होने जा रही है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. इसका भी 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. यह सिटी गुजरात के गिफ्ट सिटी के तौर पर डेवलप होगा. भूमि अधिग्रहण के बाद इसका काम शुरू कर दिया जाएगा.

सोनभद्र में अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल यूनिट

सोनभद्र के ओबरा में 800 मेगावट की दो अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल यूनिट लगेंगी. यह कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना है, जो राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगी. संभावना जताई जा रही है ये साल के अंत तक बिजली उत्पादन शुरू कर देंगी.

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस का होगा उद्घाटन

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का काम फरवरी में पूरा हो जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है फरवरी तक इस पर गाड़िया दौड़ने लगेंगी.  एक्सप्रसेवे के शुरू होने लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर पहुंचने में सिर्फ 40 मिनट लगेंगे. फिलहाल, अभी दोनों शहरों के बीच की दूरी पूरा करने में 2 से तीन घंटे लग जाते हैं.

लखनऊ को एआई सिटी बनाने के काम में आएगी तेजी

सरकार लखनऊ को एआई सिटी के तौर पर विकसित करना चाह रही है. यह देश की पहली एआई सिटी होगी. इसका काम भी शुरू हो गया है. नए साल में इस काम और तेजी आएगी. फिलहाल, नादरगंज क्षेत्र में, जहां टाटा समूह और सरकार मिलकर एक पूरा टेक इकोसिस्टम डेवलप कर रहे हैं.

Latest Stories

यूपी RERA ने 7 नए प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी, बनेंगी 1024 यूनिट्स; नोएडा, लखनऊ समेत 5 जिले शामिल

क्रेडिट स्कोर से लेकर रेलवे टिकट तक… आज से बदल गए ये बड़े नियम, यूपी वालों पर भी पड़ेगा असर

बुर्का पहनकर स्कूल में लड़कों का ‘धुरंधर’ गाने पर डांस, अमरोहा में ऐसा मचा बवाल की प्रिंसिपल को मांगनी पड़ी माफी

₹5 लाख और कार न मिलने पर हैवान बना पति, पत्नी को लगाया बिजली का करंट, पड़ोसियों के चलते बच गई जान

मेरठ में BJP पार्षद के भाई की बदमाशी, पुलिस वालों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट मालिक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

‘बदचलन थी इसलिए काट डाला’; बदायूं में पिता ही निकला बेटी का कातिल, सोनम का हंसिए से रेत दिया था गला