Moradabad में SIR में बड़ा खुलासा, वोटर लिस्ट में दर्ज संदिग्ध रोहिंग्या मतदाता!

मुरादाबाद के रानी नागल गांव में संदिग्ध रोहिंग्या मतदाताओं का मामला सामने आया. ग्रामीणों ने शिकायत की कि कुछ नाम विधानसभा वोटर लिस्ट में दर्ज हैं, लेकिन वे रोहिंग्या लगते हैं. जिलाधिकारी अनुज सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए SDM सदर को जांच सौंपी. सभी संदिग्धों के दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण, आधार, वोटर आईडी की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में प्रशासन का कहना है कि फर्जी दस्तावेजों पर सख्त कार्रवाई होगी. मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है.