दीवार पर बयां किया दर्द और मुंह में ठूंसा कपड़ा… कपल की ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने दी जान
गोंडा में ब्लैकमेलिंग से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली. एक महिला और उसके पति पर फर्जी मुकदमे में फंसाने और पैसों की जबरन वसूली का आरोप है, जिसके चलते युवक ने यह कदम उठाया. उसने सुसाइड नोट और चैट के स्क्रीनशॉट दीवार पर चिपकाकर अपनी पीड़ा बताई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के गोंडा में संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया. युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला है. शादीशुदा गर्लफ्रेंड द्वारा लगातार ब्लैकमेल, पैसे की डिमांड और लोकलाज के चलते उसने मौत का रास्ता चुन लिया. युवक ने पहले सुसाइड नोट और ब्लैकमेलिंग का स्क्रीनशॉट कमरे की दीवार पर चिपकाया, हाथ बांधा और मुंह में कपड़ा ठूंसकर फंदे से झूल गया.
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री पुरम मोहल्ले का रहने वाला युवक अभिषेक श्रीवास्तव शादीशुदा महिला सोनल के जाल में फंस गया था. इस जालसाजी में महिला का पति अजीत भी शामिल था. जालसाजी का पूरा कारनामा उसने दीवार पर चस्पा कर दिया जिससे परिवार को यह पता चल सके कि उसने यह कदम क्यों उठाया है.
झूठे केस में फंसा कर युवक को भेज दिया था जेल
सूचना मिलते ही नगर कोतवाली और सिविल लाइन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. अभिषेक ने अंदर से कमरे का दरवाजा बंद कर रखा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अभिषेक पंखे से लटका हुआ था. कमरे की दीवार पर व्हाट्सएप चैट, कॉल डिटेल्स और वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट सुसाइड नोट के साथ चस्पा मिले.
सुसाइड नोट में लिखा था सोनल सिंह और अजीत सिंह उसको ब्लैकमेल कर रहे थे. यही नहीं सुसाइड नोट में यह भी लिखा गया है कि बीते 28 सितंबर को सोनल सिंह और उसके पति अजीत सिंह ने अभिषेक के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था. 30 सितंबर को अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और वह 12 अक्टूबर को जेल से छूटा.
सुलह के नाम पर दो लाख रुपए मांगे, लेकिन युवक ने…
जालसाज पति पत्नी अभिषेक से सुलह के नाम पर दो लाख रुपए मांग रहे थे. आरोप है कि रकम न देने पर पहले की तरह फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी, जिससे परेशान होकर अभिषेक ने आत्महत्या कर ली. वहीं अभिषेक के चाचा उद्धव श्रीवास्तव की तहरीर पर सोनल सिंह और अजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया की आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. कमरे से व्हाट्सएप चैट, वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट और पैसों के लेन-देन से जुड़े पोस्टर बरामद हुए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, विधिक कार्रवाई की जा रही है.
