कौन है सबीह खान? Apple ने कंपनी में दी सबसे बड़ी जिम्मेदारी, मुरादाबाद से खास कनेक्शन; सुर्खियों में सैलरी

मुरादाबाद के सबीह खान ने एप्पल कंपनी में मुख्य ऑपरेशन हेड (COO) बनकर देश का मान बढ़ाया है. उनकी सालाना सैलरी ₹234 करोड़ है, जो उन्हें कंपनी का सर्वाधिक वेतन पाने वाला अधिकारी बनाती है. सेंट मेरी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा के बाद उन्होंने सिंगापुर में आगे की पढ़ाई की. यह भारतीय प्रतिभा का वैश्विक टेक कंपनियों में बढ़ते दबदबे का एक बड़ा उदाहरण है.

एप्पल कंपनी के सीओओ सबीह खान Image Credit:

उत्तर प्रदेश में पीतल नगरी मुरादाबाद के लिए यह गौरव का क्षण है. मुरादाबाद के एक लाल सबीह खान अब दुनिया भर में प्रतिष्ठित कंपनी एप्पल के सीओओ बने हैं. उन्होंने कंपनी के ‘ऑपरेशनल हेड’ जेफ विलियम्स की जगह ली है. मुरादाबाद के सिविल लाइंस में साल 1966 में पैदा हुए सबीह खान यहीं पर पले बढ़े और प्राथमिक शिक्षा हासिल की. फिर आगे की पढ़ाई सिंगापुर में की. अब एप्पल कंपनी में जॉइन करने के साथ ही उनकी सैलरी 234 करोड़ रुपए प्रति वर्ष हो गई है.

इस समय कंपनी में उनकी सबसे अधिक सैलरी है और यही वजह है कि वह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. साल 2025 की लेटेस्ट फाइलिंग में सामने आया है कि भारतीय मूल के और उत्तर प्रदेश में जन्मे Apple के COO सबीह खान कंपनी के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले अधिकारी बन गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी सालाना कमाई भारतीय मुद्रा में करीब ₹234 करोड़ आंकी गई है, जिसने ग्लोबल टेक इंडस्ट्री में सभी का ध्यान खींच लिया है.

MNC में भारतीयों का दबदबा

​वैसे तो दुनिया की MNC में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा रहा है. अब जानी मानी एप्पल जैसी दिग्गज टेक कंपनी में भारतीय मूल के व्यक्ति को सर्वोच्च स्थान मिला है. मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान को इस कंपनी ने अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है. सबीह खान इस प्रतिष्ठित पद पर जेफ विलियम्स का स्थान लिया है. सबीह खान की शुरुआती शिक्षा मुरादाबाद के ही सेंट मैरी स्कूल में हुई. बचपन से ही शांत और सरल स्वभाव के सबीह के पिता भी इंजीनियर थे.

सिंगापुर में पूरी हुई पढ़ाई

सबीह का परिवार आर्थिक रूप से संपन्न था. वह प्राथमिक शिक्षा के बाद ही अपने माता-पिता के साथ सिंगापुर चले गए. लंबे समय तक विदेश में रहने के बाद भी उनका लगाव आज भी भारत और मुरादाबाद के लिए वैसा ही है, जैसा बचपन में था. उनके रिश्तेदारों का कहना है कि वह 16 वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में आए थे. उस समय उनकी सादगी देखकर लोग उनके कायल हो गए. आज भी उनके परिजन सिविल लाइन्स स्थित पुश्तैनी घर में रहते हैं और शहर में होटल व स्कूल जैसे व्यवसाय संचालित कर रहे हैं.

कई देशों में परिवार के लोग

सबीह खान का परिवार वैश्विक स्तर पर फैला हुआ है. उनके एक भाई शमी खान लंदन में हैं, तो दूसरे भाई सलमान खान सिंगापुर में व्यवसाय करते हैं. सबीह स्वयं अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ अमेरिका में है. मुरादाबाद स्थित उनके परिवार के सदस्य अपनी निजता को लेकर काफी सजग रहते हैं, इसीलिए वे सबीह की उपलब्धियों पर सार्वजनिक चर्चा करने से बचते हैं.

Latest Stories

मेरठ: कपसाड कांड मामले में पीड़िता के बयान दर्ज, आरोपी युवक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

बेटी प्रेमी संग भागी तो बाप बना हैवान! नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, फिर चोरी से जलाया शव; इलाके में हड़ंकप

रिटायर्ड वन दरोगा का फर्जीवाड़ा, प्रेमिका को पत्नी बनाकर बेच दी करोड़ों की जमीन; बेटे ने भिजवाया जेल

प्रशासन ने 2 मकानों को बताया नजूल प्रापर्टी, मालिक बोले-1927 से काबिज; बनारस दालमंडी में बड़ा बवाल

क्या हटेगा यमुना सिटी के विकास का रोड़ा? जमीन अधिग्रहण के लिए प्राधिकरण को मिले 2474 करोड़

शाम ढलते महिला को गन्ने के खेत में खींच ले गया नरभक्षी, सुबह इस हाल में मिला शव; लखीमपुर में बाघिन की दहशत