साइकिल से मिलने गया था, दोस्तों ने ही कर दी पीट-पीटकर युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक साइकिल से घर से निकला था. वो अपने तीन दोस्तों के साथ वहां से निकला. लेकिन, देर रात वो घर वापस नहीं लौटा. घरवालों ने योगेश की तलाश की लेकिन वो नहीं मिला.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दोस्त हर दिन की तरह अपने दोस्तों के साथ घूमने गया हुआ था. घरवालों ने सोचा कि वो रोज की तरह देर रात घर वापस लौट आएगा, लेकिन इस बार योगेश घर वापस नहीं लौटा और उसका शव बरामद हुआ. ये मामला पाकबड़ा इलाके का है जहां मोड़ा तैया गांव स्थित कब्रिस्तान के पास योगेश का शव खून से लथपथ हालत में मिला. सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. मृतक की पहचान गुरेठा निवासी योगेश कुमार के रूप में हुई.
पुलिस की जांच में सामने आया कि योगेश अपने तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था. परिवार को उम्मीद थी कि वह वापस आ जाएगा, मगर रातभर उसका कुछ पता नहीं चला. घरवालों ने फोन पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. घरवाले पूरी रात परेशान होकर ढूंढते रहे, उन्हें जरा भी अंदाज़ा नहीं था कि दोस्त ही योगेश के हत्यारे बन जाएंगे. फिलहाल, योगेश की हत्या किसने की है, इसका खुलासा नहीं हो सका है.
गहरी चोटों से लहूलुहान था योगेश
सुबह जब कब्रिस्तान के पास योगेश का शव देखा गया तो पूरे घर में कोहराम मच गया. उसके शरीर पर गहरी चोटों के कई निशान पाए गए, जिससे साफ था कि बेरहमी से उसकी पिटाई की गई. योगेश तड़प-तड़पकर मर गया. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नामजद तीनों दोस्तों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फॉरेंसिक यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.
पुलिस की जांच शुरू हो गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आपसी विवाद के चलते मामला इतना बढ़ गया कि दोस्तों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात के बाद मृतक के गांव में मातम के साथ-साथ गुस्से का माहौल है. लोगों का कहना है कि दोस्ती के नाम पर भरोसे का खून किया गया है. गांववालों ने इस जघन्य हत्या की तीखी निंदा की और आरोपियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग उठाई. दोस्ती की आड़ में किए गए इस कत्ल ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. अब देखना होगा कि पुलिस जांच में वह कौन-सी वजह सामने आती है जिसने दोस्तों को ही दोस्त का हत्यारा बना डाला.
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने क्या कहा?
मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तीनों नामजद को पुलिस की हिरासत में हैं. मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. असल वजह पूछताछ के बाद सामने आएगी. पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.