लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा अवसर, नवरात्रि पर लॉन्च होगी, 3000 फ्लैट्स बनकर तैयार
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अटल बिहारी वाजपेयी और सरदार पटेल नामक दो आवासीय योजनाएं शुरू कर रहा है. इनमें 1-BHK और 2-BHK के 3000 से ज़्यादा किफायती फ्लैट हैं, जिनमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह योजना मध्यम और कमज़ोर वर्ग के लिए है. बुक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नवरात्रि से शुरू होगा.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने सपनों का घर पाने का सुनहरा अवसर है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अटल बिहारी वाजपेयी और सरदार पटेल के नाम पर दो नए हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है. नवरात्रि के शुभ अवसर पर दोनों बड़ी मल्टीस्टोरी आवासीय योजना लॉन्च करने की तैयारी है. यह योजना मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
अगर आप लखनऊ में अपने लिए एक किफायती और आधुनिक घर की तलाश में हैं, तो नवरात्रि का यह मौका आपके लिए खास हो सकता है. दोनों योजना के तहत 3000 से ज़्यादा 1-BHK और 2-BHK फ्लैट्स बनकर तैयार है. जो किफायती दामों में आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इन फ्लैट्स की अनुमानित कीमत 9.50 लाख से 20.50 लाख रुपये के बीच है. नवरात्रि के पहले दिन से पंजीकरण शुरू हो जाएगा.
अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीस्टोरी योजना
पारा में शुरू हो रही इस योजना का नाम पहले प्रसून नगर था, जिसे अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. इस योजना की खासियत है कि इसमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैटों में भी लिफ्ट और बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था दी गई है. यह योजना कुल 15 टावरों में फैली है, जिनकी ऊंचाई 12 से 19 मंजिल तक है.
इस योजना के तहत 1 बीएचके (ईडब्ल्यूएस) के 1832 फ्लैट हैं. इसकी कीमत 9.50 लाख रुपये रखी गई है जिसका कुल क्षेत्रफल 24.25 वर्ग मीटर है. वहीं, 2 बीएचके (एलआईजी) के 208 फ्लैट है, कीमत 17.16 लाख रुपये, क्षेत्रफल 37.62 वर्ग मीटर में फैला होगा. जबकि 2 बीएचके (मिनी एमएमआईजी) के 456 फ्लैट शामिल है, जो 44.69 वर्ग मीटर में होगा, कीमत 20.39 लाख रुपये है.
सरदार वल्लभ भाई पटेल मल्टीस्टोरी योजना
डालीबाग में शुरू हो रही इस योजना में कुल 72 फ्लैट उपलब्ध हैं. ये फ्लैट जी प्लस थ्री संरचना के साथ दो टावरों में बनाए गए हैं. प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 35 वर्ग मीटर है और कीमत 10.50 लाख रुपये के आसपास रखी गई है. यह योजना उन लोगों के लिए आदर्श है जो शहर के बीचों-बीच किफायती दामों में घर खरीदना चाहते हैं. इन दोनों योजनाओं में 3000 से अधिक फ्लैट उपलब्ध होंगे.
नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि इस योजना का पंजीकरण नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होगा, जिससे लोगों को अपने सपनों का घर खरीदने का मौका मिलेगा. किफायती कीमतों और आधुनिक सुविधाओं के साथ यह योजना मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित होगी. लखनऊ वालें अब अपने सपनों का आशियाना पाने के लिए तैयार हो जाइए. अधिक जानकारी के लिए एलडीए वेबसाइट पर संपर्क करें.