यूपी में 8 IPS अफसरों का ट्रांसफर, कानपुर देहात, श्रावस्ती और शामली के एसपी बदले; देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें राम सेवक गौतम को पीटीएस मुरादाबाद, अरविंद मिश्रा को एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ और घनश्याम को एसपी सतर्कता अधिष्ठान भेजा गया है. इसी प्रकार श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को कानपुर देहात का कप्तान, राहुल भाटी को श्रावस्ती, और नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का एसपी नियुक्त किया गया है. लाखन सिंह यादव अलीगढ़ में पीएसी के एसपी होंगे और डॉ. प्रवीण रंजन सिंह नोएडा में डीसीपी रहेंगे.

UP में 4 सीनियर IPS अफसरों का तबादला Image Credit:

उत्तर प्रदेश सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. इनमें एसपी शामली रहे राम सेवक गौतम को पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है. वहीं एसपी कानपुर देहात रहे अरविंद मिश्रा को एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ और एसपी श्रावस्ती रहे घनश्याम को नई पोस्टिंग एसपी सतर्कता अधिष्ठान में मिली है. यूपी की योगी सरकार ने 38वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के सेनानायक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को अब कानपुर देहात का कप्तान बनाया है.

वहीं एसएसएफ के एसपी राहुल भाटी को श्रावस्ती और एसपी बागपत नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली जिले की कप्तानी सौंपी है. सरकार की ओर से जारी तबादला आदेश में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी लाखन सिंह यादव को अलीगढ़ में पीएसी का एसपी बनाया गया है. वहीं एडीसीपी नोएडा डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में ही डीसीपी बनाया गया है.

आज सीएम करेंगे बड़ी बैठक

बता दें कि कई जिलों में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुश नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने आज शाम को ही प्रदेश भर के सभी डीएम और कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करने वाले हैं. यह मीटिंग शाम को सात बजे से होगी. इसमें प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस महानिदेशक , के अलावा पुलिस आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों , पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज, और पुलिस अधीक्षकों को मौजूद रहने को कहा गया है.