बिलारी चीनी मिल पर 12 करोड़ का बकाया, किसानों का भुगतान रोका; केस दर्ज

मुरादाबाद स्थित बिलारी चीनी मिल पर किसानों का 12 करोड़ रुपये बकाया है. मिल ने किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया है. समिति की शिकायत के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. चीनी मिल मालिक और प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. शिकायत मुख्यमंत्री तक भी पहुंची है.

बिलारी चीनी मिल ने किसानों को 12 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान नहीं किया Image Credit:

मुरादाबाद जिले की बिलारी स्थित ‘लक्ष्मीजी’ चीनी मिल के खिलाफ गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया गया है. चीनी मिल पर किसानों का 12 करोड़ रुपये बकाया है. किसानों ने कई बार प्रदर्शन और शिकायतें की थीं, लेकिन भुगतान नहीं हुआ. अब गन्ना समिति बिलारी के विशेष सचिव आरके पाठक की तहरीर पर चीनी मिल के मालिक और प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज हुई है.

चीनी मिल के मालिक राणा वीर प्रताप सिंह समेत मुख्य वित्त अधिकारी गौरव गर्ग और उपमहाप्रबंधक वित्त अनिल कुमार के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरके पाठक के अनुसार, 12 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है. कानून के मुताबिक 14 दिन के भीतर भुगतान होना चाहिए था, लेकिन मिल प्रबंधन लगातार आदेशों की अनदेखी करता रहा है.

लिखित नोटिस पर भी कोई एक्शन नहीं

गन्ना समिति बिलारी के विशेष सचिव आरके पाठक ने बताया कि मिल का पेराई सत्र 5 नवंबर को शुरू होकर 26 फरवरी को समाप्त हुआ. इस अवधि में मिल ने समिति के माध्यम से लगभग 44.50 लाख क्विंटल गन्ना खरीदा, जिसकी कुल कीमत करीब 164.21 करोड़ रुपये बनी. इसमें से अब तक 124.30 करोड़ रुपये ही किसानों को दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों का शेष 12 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है. कानून के मुताबिक 14 दिन के भीतर भुगतान होना चाहिए था, लेकिन मिल प्रबंधन लगातार आदेशों की अनदेखी करता रहा है. साथ ही समिति से संबंधित अंशदान राशि भी समय से जमा नहीं की गई. कई बार लिखित नोटिस भी भेजा गया लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

मिल प्रबंधन ने 30 अगस्त तक का दिया था समय

गन्ना समिति के सभापति चौधरी विजयपाल सिंह ने किसानों की समस्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भी सौंपा था. 6 अगस्त को वे बिलारी स्थित अटल आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री से सीधे मिले और गन्ना भुगतान में हो रही देरी की जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय से गन्ना आयुक्त को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.

किसान संगठनों ने इसको लेकर कई बार आंदोलन भी किया था. एसडीएम कार्यालय बिलारी पर धरना प्रदर्शन कर लंबित भुगतान को लेकर मांग भी उठाई गई. जहां मिल प्रबंधन ने 30 अगस्त तक बकाया भुगतान करने का लिखित भरोसा दिया. इसके बावजूद किसानों को अब तक पैसे नहीं मिले और बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है.