राम मंदिर की सुरक्षा होगी और टाइट, स्थायी समिति की बैठक में नए ब्लूप्रिंट को मंजूरी
श्रीराम जन्मभूमि की स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक में राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के नए ब्लूप्रिंट पर मुहर लगी है. जिसमें अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों की खरीद और सरयू नदी की सुरक्षा भी शामिल है.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की कवायद तेज हो गई है. गुरुवार को इसको लेकर स्थायी सुरक्षा समिति की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एडीजी सुरक्षा ने किया जिसमें राम मंदिर ट्रस्ट और सुरक्षा अधिकारियों ने मिलकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. इसमें अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों की खरीद और सरयू नदी की सुरक्षा भी शामिल है.
अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगभग दो से तीन घंटे तक बैठक हुई. इसमें राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय और अन्य ट्रस्टियों की मौजूद रहें. बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. इससे पहले सोमवार को डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भी यहां निरीक्षण करने पहुंचे थे.
सुरक्षा के इक्विपमेंट की खरीद को लेकर प्रस्ताव
यह सुरक्षा व्यवस्था भविष्य में किसी भी अनहोनी से बचाव के लिए अहम कदम है. अयोध्या के SSP डॉ गौरव ग्रोवर के द्वारा राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा उपकरणों की उपलब्ध के लिए भी बैठक में प्रस्ताव सभी के सामने रखा गया जिसके बाद कई बिंदुओं पर ट्रस्ट और सुरक्षा अधिकारियों ने अपनी सहमति उन सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर दे दी है.
यही नहीं SSP गौरव ग्रोवर के द्वारा प्रस्ताव को अब उत्तर प्रदेश सरकार को भी भेजा जा रहा है, जिसमें राम मंदिर परिसर और सरयू नदी में भी सुरक्षा के इक्विपमेंट की खरीद को लेकर प्रस्ताव है. राम मंदिर अस्थाई सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न होने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने TV9 से बात कर इसकी जानकारी दी.
बैठक बहुत ही उपयोगी रही- चंपत राय
महासचिव चंपत राय ने बताया कि बैठक बहुत ही उपयोगी रही, कई बिंदुओं पर सहमति बनी है. कई पुराने प्रस्ताव जो रखे गए थे, उन पर भी सभी सुरक्षा एजेंसी और उनके उच्च अधिकारियों ने अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि देश में हाल में घटित घटनाओं को लेकर राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त करना अहम है.
उन्होंने कहा कि पुराने जो सुझाव थे उनको एग्जीक्यूट कर दिया गया है. आगे कैसे क्या करना है किस में बाधा आ रही है, सब बातों पर चर्चा हुई. सभी का सोच अयोध्या की सुरक्षा, राम जन्मभूमि परिसर के सुरक्षा के प्रति बहुत ही सकारात्मक विचार थे. कल भूटान के प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं. उससे पहले यह बैठक बहुत ही उपयोगी रही.
ये लोग भी बैठक में रहे उपस्थित
चंपत राय ने कहा कि आज बैठक हुई में उत्तर प्रदेश सरकार के एडीजी सुरक्षा एडीजी लखनऊ जोन, एडीजी और इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी के एडिशनल डायरेक्टर अपर महानिदेशक उपस्थित रहे. साथ साथ आईजी जोन अयोध्या कमिश्नर, अयोध्या जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या मौजूद रहे. एसएफ के अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद थी.