कांवड़ पर उस्मान ने थूका… कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगाकर काटा बवाल, पुलिस ने ऐसे कराई सुलह

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में कांवड़ यात्रा के दौरान एक शख्स द्वारा कांवड़ पर थूंकने से तनाव फैल गया. मुस्लिम समुदायक के शख्स ने कांवड़ यात्रा पर जा रहे शिवभक्तों की कांवड़िया पर थूंक दिया. जिससे कांवड़िया ले जाने वाले लोगों को बहुत गुस्सा आया. उन्होंने मौके पर खूब हंगामा किया.

मौके पर मौजूद कांवड़िया Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी कस्बे में कांवड़ ले जाने वालों के रास्ते पर हंगामा हो गया. हंगामे के पीछे की वजह मुस्लिम समुदाय के एक शख्स ने कांवड़ पर थूक दिया. भगवान को जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों पर जब युवक ने थूंक दिया तो मौके पर मौजूद सभी कांवड़िया गुस्सा हो गए. सभी ने खूब जमकर हंगामा किया साथ ही सड़क की एक साइड पर जाम लगाकर एक घर में भी जबरदस्ती घुसने की कोशिश की. लेकिन, सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई. कई घंटे की मशक्कत के बाद कांवड़ियों को शांत कराया गया. इसके बाद हरिद्वार से दोबारा गंगाजल मंगाकर उनकी कांवड़ को आगे के लिए रवाना किया.

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक उस्मान के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके उसे कर अरेस्ट कर लिया है. लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, आरोपी को मूक बधिर हो सकता है. इस वजह से पुलिस इसके लिए साइलेंट लैंग्वेज वाले इंटरसेप्ट की सहायता लेने सकती है.

उस्मान ने कांवड़ पर थूंका

दिल्ली के रहने वाले अंशुल शर्मा 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ और उसकी बहन मुस्कान 31 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर अपने दूसरे साथियों के साथ हरिद्वार से 25 जून को पैदल चले थे. वो जिले के पुरकाजी कस्बे में पहुंचे थे जहां, इन शिव भक्त कांवड़ियों की कांवड़ पर उस्मान नाम के युवक ने थूक दिया था.

फिर शाम के समय जब इन पीड़ित कांवड़ियों की टोली पुरकाजी से चलकर नगर में स्थित शिव चौक पर पहुंची तो एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने इन कांवड़ियों की टोली से बातचीत की. वीडियो कॉल के जरिए सलाखों के पीछे बंद आरोपी उस्मान से हाथ जुड़वाकर माफी मंगवाई इसके बाद शिवभक्त कांवड़ियों का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ.

एसपी सिटी ने ऐसे शांत कराया कांवड़ियों का गुस्सा

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी में महिला कांवड़ियों ने अपनी कांवड़ रखकर विश्राम किया जा रहा था. उसी समय एक शख्स ने कांवड़ पर थूंक कर खंडित कर दिया. जब से घटना पुलिस के संज्ञान में आई थी तो वो सब तुरंत वहां पहुंचे. उन्होंने कांवड़ियों और सोसाइटी के लोगों से बातचीत की. उनके लिए हरिद्वार से पवित्र कांवड़ मंगवाई गई और उनको दी गई. पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में केस रजिस्टर्ड कर लिया है. इसके साथ ही अभियुक्त को भी पकड़ लिया गया है. उसका नाम उस्मान है वो पुरकाजी का रहने वाला है.

अभियुक्त को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. उससे पूछताछ की जा रही है लेकिन, शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये मूकबधिर है इसमें साइलेंट लेंग्वेज वाले इंटरसेप्ट होते हैं. उनकी सहायता लेकर गंभीरता से डिटेल में पूछताछ की जा रही है. इसमें मनसा होगी उसके अनुरूप सुसंगत धाराओं तरमीम करते हुए जरूरी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

एसपी सिटी ने कहा कि शिव भक्त कांवड़ के पवित्र महीने में अपनी कांवड़ लेकर आते हैं और कंधों पर कई सैकड़ों लीटर पानी अपने कंधों पर उठाते हैं उनकी भावनाओं का सम्मान करें. उनको ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें. प्रशासन भी सभी शिव भक्त जो कांवड़िया यात्रा है उसको सुगम और सुरक्षित बनाने में कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जनता से भी अपील है उनकी भावनाओं का सम्मान करें.

Latest Stories

बांदा BJP में महासंग्राम, आपस में लड़ बैठे सदर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष; किसने किया 120 करोड़ का घोटाला?

आगरा: इस टाउनशिप में पूरा होगा 637 लोगों को मिलेगा अपना घर, MP-MLA का भी होगा आशियाना; जानें पूरी योजना

इंस्टाग्राम पर दोस्ती… शादीशुदा महिला से कर बैठा एकतरफ़ा प्यार, सपना टूटा तो पति-पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला

श्मशान घाट पर महिला संग गुलछर्रे उड़ाते दिखे BJP नेता, लोगों ने पकड़ा तो मांगने लगे माफी; वायरल हो रहा वीडियो

होटल में प्रेमी संग गुलछर्रे उड़ा रही थी पत्नी, तभी बच्चों संग पहुंच गया पति; फिर जो हुआ… वायरल हो गया वीडियो

प्रेमी-प्रेमिका का ट्रैक पर मिला कटा शव, दिल्ली से लौटने के बाद उठाया ये कदम