GRAP-4 लागू होते ही नोएडा में इन वाहनों पर बड़ा एक्शन, अब तक 232 का कटा चालान

नोएडा में परिवहन विभाग की पांच प्रवर्तन टीमें लगातार सड़कों पर निगरानी कर रही हैं. विभाग के अनुसार 1 दिसंबर से अब तक 232 वाहनों को पकड़ा गया है, जो GRAP-4 के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. विभाग के अधिकारी फिलहाल करीब 1.25 लाख प्रतिबंधित श्रेणी के वाहनों पर नजर रखे हुए हैं.

GRAP-4 लागू होते ही रडार पर BS-3 और BS-4 वाहन

दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेप 4 लागू होते ही परिवहन विभाग ने भी अब सख्ती बढ़ा दी है. जहां BS-6 श्रेणी के वाहनों को पूरी छूट दी गई है, वहीं BS-3 और BS-4 श्रेणी के वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक 232 वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

बीएस 6 वाहनों को छूट उससे कम श्रेणी वाहनों पर प्रतिबंध

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार,GRAP-4 लागू होते ही जिले में BS-4 और उससे नीचे श्रेणी के सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.जिले में बीएस 6 इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन को चलने की छूट दी गई है इसके बावजूद कई वाहन चालक नियमों को नजरअंदाज कर सड़कों पर वाहन चलाते पाए गए, जिन पर चालान और जुर्माने की कार्रवाई की गई. विभाग का कहना है कि यह सख्ती तब तक जारी रहेगी, जब तक वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं होता.

1.25 लाख प्रतिबंधित वाहनों पर विशेष नजर

एआरटीओ नंद कुमार ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में करीब 1.25 लाख ऐसे वाहन पंजीकृत हैं, जो BS-3 और BS-4 श्रेणी में आते हैं. इन सभी वाहनों को लेकर विभाग अलर्ट मोड में है. प्रमुख चौराहों, औद्योगिक क्षेत्रों, एक्सप्रेसवे और दिल्ली से सटे बॉर्डर पॉइंट्स पर लगातार चेकिंग की जा रही है.

पांच प्रवर्तन टीमें दिन-रात सक्रिय

नोएडा में परिवहन विभाग की पांच प्रवर्तन टीमें लगातार सड़कों पर निगरानी कर रही हैं. विभाग के अनुसार 1 दिसंबर से अब तक 232 वाहनों को पकड़ा गया है, जो GRAP-4 के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इन सभी वाहनों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया है.

दिल्ली बॉर्डर पर भी सख्त चेकिंग

नोएडा से सटे दिल्ली बॉर्डर पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात की गई हैं, ताकि प्रतिबंधित वाहनों की जिले में एंट्री रोकी जा सके. यहां सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

एआरटीओ का बयान

गौतमबुद्ध नगर के एआरटीओ प्रशासन एवं प्रवर्तन नंद कुमार ने बताया कि GRAP-4 के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा.