यूपी में गलनभरी सर्दी का अलर्ट, 5 डिग्री तक गिरेगा तापमान, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले में प्रदेश में में सूखी ठंडक का खतरा है. इस दौरान तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. फिलहाल, शासन की तरफ से ठंड से राहत के लिए सड़कों के किनारे अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

साल का अंतिम महीना चल रहा है. इसमें भी 17 दिन बीत गए हैं. इस वक्त प्रदेश में अच्छी-खासी ठंड पड़ रही है. पारा गिरकर 6 से 7 डिग्री के पास दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल, प्रदेश में पछुआ हवा चलना शुरू हो गया है. इसके चलते भारी शीतलहर से राहत मिली है. लेकिन गलन में इजाफा हो गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 17 नवंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान कहीं-कहीं घना से अत्यंत घना कोहरा छाने का अलर्ट है. इस बीच दोपहर के वक्त अच्छी-खासी धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है.

इटावा में रहा सबसे कम तापमान

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई है. सबसे कम तापमान इटावा में दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान में 7.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर अयोध्या, लखीमपुर खेरी, बुलंदशहर में 8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा आगरा में मिनिमम टेंपरेचर 8.1 डिग्री दर्ज किया गया.

बस्ती रहा सबसे गर्म जिला

वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे गर्म जिला बस्ती रहा. यहां सबसे ज्यादा 26.5 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. फिर झांसी 25.7, आजमगढ़, बहराइच में 25.6 और मेरठ में 25.4 मैक्सिम टेंपरेचर देखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आ सकती है.

मौसम की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यूपी में सड़क किनारे अलाव जलाने का निर्देश

यूपी में ठंड से राहत के लिए सड़कों के किनारे अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. रैन बसेरों में निराश्रितों और रात के वक्त गाड़ी चलाने वालों को भी इससे ठंड से बचाव का मौका मिलेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में सूखी ठंडक का खतरा है. इस दौरान तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है.