आज भी बरसेंगे बदरा! यूपी के किन जिलों में है बारिश का अलर्ट?
मौसम विभाग के सितंबर महीने में ज्यादा बारिश के अलर्ट का असर यूपी के कई जिलों में देखने को मिला. बीते तीन दिनों में रुक-रुककर बारिश हुई. कहीं ट्रैफिक, तो कहीं जलजमाव की वजह से समस्या बढ़ी. ऐसे में जानते हैं आज बारिश की क्या संभावना जताई गई है.

उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नोएडा-गाजियाबाद से सटे इलाकों में होने वाली झमाझम बारिश को देखकर यही पुकार मन से निकल रही कि अरे मेघा! बस भी करो…बारिश की वजह से लंबे ट्रैफिक जाम, जल जमाव और बाढ़ का खतरा भी बढ़ रहा है.यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है. जानते हैं यूपी में आज के मौसम का अपडेट, क्या आज भी बारिश होने की संभावना है?
मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा में आज यानी 4 सितंबर को बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. यहां पर बादलों का साया जरूर देखने को मिलेगा, मगर तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.नोएडा में आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. 5 सितंबर यानी टीचर्स डे के दिन भी यहां बारिश नहीं होने का अनुमान लगाया गया है. लेकिन, 6 को फिर से बारिश होने के आसार हैं.
वाराणसी में कैसा रहेगा मौसम?
वाराणसी में मौसम विभाग की तरफ से 4 और 5 सितंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वाराणसी में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 6 सितंबर को यहां धूप निकल सकती है, लेकिन 7 सितंबर को फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
प्रयागराज का मौसम?
प्रयागराज में उमस और गर्मी का मौसम है लेकिन, मौसम विभाग की तरफ से आज यहां तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रयागराज में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है. 5 को यहां बारिश की हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 6 सितंबर को यहां तेज धूप निकलने का पूर्वानुमान लगाया गया है. 6 सितंबर को यहां तेज धूप निकलने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
लखनऊ का मौसम
बात करें राजधानी की तो आज यहां पर बारिश का अलर्ट नहीं है मगर हल्की बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है.लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.