क्या जानबूझकर उटपटांग बयान देती हैं केतकी सिंह? एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खोला राज

बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान पर सपा नेताओं ने उनके घर पर हंगामा किया था. टीवी9 यूपी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और अपने बयान का बचाव किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से गायब टोंटियों का हिसाब मांगने पर उन्हें इतनी मिर्ची क्यों लग रही है.

बीजेपी विधायक केतकी सिंह (फाइल फोटो) Image Credit: https://x.com/ketakeesinghmla

उत्तर प्रदेश में बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के टोंटी चोर वाले बयान पर बवाल मचा है. बीते दिन इसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर जमकर हंगामा किया, जिससे उनका गुस्सा और फुट पड़ा. केतकी सिंह ने गुरुवार को टीवी9 यूपी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी हैं.

बांसडीह बलिया से विधायक केतकी सिंह ने इंटरव्यू में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘ये तो साफ है कि देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि टोंटी चोर कौन है? मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया. मैं बस इतना कह रही हूं कि मुख्यमंत्री आवास की टोंटियां कहां गईं, हिसाब दे दो. अब इसपर इनके पेट में दर्द हो रही है, मतलब इन्होंने टोंटियां चुराईं.’

सपा ऑफिस से निकाले गए टोंटियां लेके मेरे घर आएं

बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोग हमें वोट चोर कहते हैं, संविधान के हत्यारें कहते हैं तो कई दिक्कत नहीं है, लेकिन आप टोंटी चोर हो और हमने कह दिया तो आपको मिर्ची लग गई. वो मेरे घर टोंटियां भिजवाने लग गए. मैं घर पर नहीं हूं तो आप मेरी 15 साल की बेटी को धमकाने आ जाते हैं.

उन्होंने तंज करते हुए कहा कि ये लोग सपा ऑफिस से निकाले गए टोंटियां लेके मेरे घर आएं थे. उन्होंने कहा, ‘कम से कम प्रॉपर टोंटी तो भेजो, चोर सुसाइड कर रहे हैं इन लोगों की वजह से, वो कह रहे हैं उनका नाम बदनाम कर दिया. उन्होंने अपनी बेटी को धमकाए जाने का भी आरोप लगाया और कहा कि ये लड़ाई जनता के पैसे की लड़ाई है.

आपको कोई कटघरा में खड़ा कर दे तो बर्दाश्त नहीं

केतकी सिंह का कहना है कि मैं विधायक होने के साथ यूपी की नागरिक भी हैं, टोंटियां लगवाने में ट्रैक्स पेयर के तौर पर मेरा भी पैसा लगा होगा. आप मुझे और पार्टी को वोट चोर कह सकते हैं, पीएम मोदी को कितनी बार गाली दी जाती है, वो उनकी दिवंगत माता को मंच से खड़े होकर गाली दे सकते हैं. मैं घर पर नहीं हूं तो मेरी बेटी को धमकाने आ जाते हैं.

उन्होंने कहा कि आप दलितों की नेता बहन मायावती को गेस्ट हाउस में बुलाकर उनके साथ अभद्रता कर सकते हैं. लेकिन आपको कोई कटघरा में खड़ा कर दे तो बर्दाश्त नहीं होता है. ये नहीं हो सकता. ये लोकतंत्र है, जनतंत्र है. आपको प्रश्न पुछने का अधिकार है तो उत्तर देने का भी कर्तव्य होना चाहिए.

मैं बलिया से आती हूं, झुकने वाली नहीं

बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मेरी लड़ाई जनता के पैसे की लड़ाई है, टैक्स के पैसे की लड़ाई है. सपा प्रमुख बार-बार हमारी सरकार से हिसाब मांगते हैं, हमने तो बस टैक्स के पैसे से लगाई गई टोंटी का हिसाब मांगता हूं. मुझे बच्ची के नाम पर डरा दोगे वह नहीं चलेगा. मैं बलिया से आती हूं बलिया की मतलब है आधा बल ले लेना. मैं झुकने वाली नहीं, मैं और मेरी बेटी दोनों सक्षम हैं.