दीपावली में नोएडा से लखनऊ जाने के लिए प्राइवेट बस का किराया पहुंचा 10 हज़ार के क़रीब… गजब लूट
नोएडा से लखनऊ जाने वाली बसों का किराया 15 गुना तक बढ़ गया है. जहां पहले आप 600 से 700 रुपये में लखनऊ चले जाते हैं. अब उसके लिए आपको 10 हजार रुपये तक देने पड़ेंगे. माना जा रहा है 22 अक्टूबर तक यही स्थिति बनी रहेगी.

त्योहारों के मौके पर महानगरों से अपने घर जाने लिए रेलवे और बस स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ती है. जैसे-जैसे दिवाली और छठ नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे घर जाने की चाह रखने वालों के लिए सफर करना जेब पर भारी पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर से यूपी जाने वाली बसों के किराए में भी रिकॉर्डतोड़ इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए बसों का किराया 10 हजार के करीब पहुंच गया है.
नोएडा से लखनऊ जाने वाली बसों का किराया तकरीबन 15 गुना बढ़ गया है. सामान्य दिनों में लखनऊ जाने के लिए बसों का किराया तकरीबन 600 से 700 रुपये रहता है. अब यह 10 हजार रुपये तक पहुंच गया है. इसी तरह गोरखपुर और कानपुर जाने वाली बसों के किराए में भी भरपूर इजाफा हुआ है.
22 अक्टूबर तक अधिकतर बस की सीटें बुक
बुकिंग वेबसाइट और ट्रैवेल एजेंसियों के मुताबिक 18 से 22 अक्तूबर तक के लिए अधिकतर बसों की सीटें फुल हो चुकी हैं. जिन बसों में सीटें खाली हैं उनका किराया भी आसमान छू रहा है. ऐसे में जो स्थिति बनी हुई है उस हिसाब से आम आदमी से लिए त्योहार में ट्रैवेल करना आसान नहीं है. इसके लिए उन्हें भारी भरकम राशि खर्च करनी पड़ेगी.
यात्रियों के मुताबिक त्योहारों के मौके पर पहले ही ट्रेनों के टिकट सोल्ड आउट हो जाते हैं. फ्लाइट के किराए में कई गुना इजाफा हो जाता है. ले देकर बस से घर जाना ही एक विकल्प बचता है. लेकिन अब इसका किराया भी इतना बढ़ गया है कि घर जाने का विकल्प ही नहीं बचा है.
मजबूरी का फायदा उठा रही हैं निजी बस कंपनियां
यात्रियों का कहना है यही त्योहार है, जिस पर छुट्टी मिलती है. घर पहुंचकर अपनों के साथ दिवाली मनाते हैं. घर पर सभी इकट्ठा होते हैं. साल भर में एक बार ऐसा मौका आता है. अब निजी बस कंपनियां और ट्रैवेल एजेंसियां हमारे इस मजबूरी का फायदा अपना जेब भरने में कर रही हैं.
घर जाने के लिए सरकारी बसों का कर सकते हैं इस्तेमाल
हालांकि, यात्रियों के पास सरकारी बसों से अपने गंतव्य तक जाने का अभी भी विकल्प है. इसका किराया भी आपकी जेब पर वजन नहीं डालेगा. हालांकि सरकारी बसों में स्लीपर सीटों की कमी होती है. फिर भी अगर किसी को इस त्योहार में अपने घर के लिए जाना है तो सरकारी बसों का इस्तेमाल कर सकता है. यात्री www.upsrtc.up.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन सीट बुकिंग भी कर सकते हैं.