BJP सांसद डॉ. महेश शर्मा की मां का निधन, सांत्वना देने नोएडा पहुंचे CM योगी; एयरपोर्ट का भी किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे. सांसद के घर सांत्वना देने के बाद, सीएम ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने नोएडा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और मेदांता अस्पताल का लोकार्पण भी किया.

सांसद डॉ. महेश शर्मा के घर पहुंचे सीएम योगी Image Credit:

नोएडा से बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा की मां का निधन हो गया है. सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांत्वना देने उनके घर पहुंचे हैं. इस मौके पर CM योगी ने डॉ. महेश शर्मा की मां स्व. श्रीमती ललिता शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दुख की घड़ी में डॉ. महेश शर्मा को ढांढस बंधाया. इस मौके पर सीएम डॉ. शर्मा के परिवार के अन्य सदस्यों से भी मिले.

गुरुवार की दोपहर में ही डॉ. शर्मा ने अपनी मां का अंतिम संस्कार नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित अंतिम निवास पर किया. इस दौरान परिवार के सभी लोग मौजूद रहे. मुखाग्नि खुद सांसद डॉ. महेश शर्मा ने दी. इस मौके पर डॉ. शर्मा को सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके घर पहुंचे. वह दोपहर 12:45 बजे हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से पहले नोएडा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.

यहां से वापसी के बाद सीएम योगी ने नोएडा के सेक्टर 50 स्थित मेंदाता अस्पताल का लोकार्पण किया और फिर यहां से सीधे बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा के सेक्टर 15ए स्थित घर पहुंचे. वहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. बता दें कि मुख्यमंत्री कुछ दिन पहले ही नोएडा आने वाले थे, लेकिन काम की व्यस्तता की वजह से वह नहीं आ पा रहे थे. इसी बीच सांसद डॉ. शर्मा की माता जी के निधन की सूचना मिलने पर उन्होंने अचानक नोएडा आने का निर्णय लिया है.

अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक डॉ. महेश शर्मा के घर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री यहां अधिकारियों के साथ एक मीटिंग कर सकते हैं. इस दौरान वह शहर में पहले से चल रही कई परियोजनाओं की समीक्षा कर सकते हैं. इसके अलावा निकट भविष्य में यहां लाई जाने वाली परियोजनाओं के संबंध में भी चर्चा करेंगे. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहले से ही तैयारी में जुटे हैं.

दिल्ली में ठहरेंगे सीएम

अधिकारियों के मुताबिक नोएडा में अलग अलग स्तर की कई बैठकों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली चले जाएंगे. संभवत: आज की रात वह दिल्ली में ही प्रवास करेंगे. मुख्यमंत्री के अचानक नोएडा आगमन की वजह से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. खुद डीएम मेधा रूपम मुख्यमंत्री के साथ संभावित बैठक की तैयारी में जुटी हैं.