सिर्फ 20 मिनट में नोएडा से फरीदाबाद! मजावली पुल चालू, सड़क बनाने का काम शुरू; जानें क्या होगा फायदा
मजावली पुल चालू होने के बाद अब नोएडा-फरीदाबाद को जोड़ने वाली सड़क का काम 26 दिसंबर से शुरू होगा. यह सड़क बनने के बाद नोएडा से फरीदाबाद का सफर महज 20 मिनट में तय हो सकेगा, जिससे कालिंदी कुंज के भारी जाम से मुक्ति मिलेगी. 66 करोड़ की लागत से बन रही यह सड़क आवागमन को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगी, साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और नोएडा एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगी.
नोएडा से फरीदाबाद आने जाने वालों के लिए बड़ी खबर है. मजावली पुल चालू होने के बाद कनेक्टिंग रोड बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने टेंडर जारी कर दिया है. 26 दिसंबर से इस सड़क का जमीन पर काम शुरू हो जाएगा. इस सड़क के बनने के बाद लोग महज 20 मिनट में नोएडा से फर्राटा भरते हुए फरीदाबाद जा सकेंगे. इसके लिए कालिंदी कुंज के जाम में भी जूझने की जरूरत नहीं होगी.
अभी तक नोएडा से फरीदाबाद जाने के लिए लोगों को कालिंदीकुंज के जाम में जूझना पड़ता था. ऐसे में अपने गंतव्य तक पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे तक का समय लग जाता था. इसी समस्या को देखते हुए साल 2014 में मजावली पुल का निर्माण कराया गया. चूंकि विभिन्न अड़चनों की वजह से काम अटक गया था, लेकिन अब सभी तरह की क्लीयरेंस मिलने के बाद एक तरफ जहां पुल पर आवागमन शुरू कर दिया गया है, वहीं इस पुल की कनेक्टिंग सड़क के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है.
तेज होगा आवागमन
मजावली पुल की अप्रोच सड़क अभी नहीं बनी है. लोग कच्चे रास्ते से होकर पुल पार कर रहे हैं. ऐसे में हादसों का भी डर बना हुआ है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक अब नई सड़क बनने के बाद यह खतरा भी दूर हो जाएगा. चूंकि सड़क आधुनिक मानकों के अनुसार बनेगी, इसलिए दोनों शहरों के बीच आवागमन तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा. इस सड़क के बनने से एक दूसरे शहर में रहकर नौकरी करने वालों को रोज रोज के जाम से मुक्ति मिल जाएगी.
66 करोड़ रुपये की आएगी लागत
सड़क के निर्माण पर करीब 66 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस बजट के आधार पर पीडब्ल्यूडी ने टेंडर आवंटित कर दिया है. 26 दिसंबर से काम शुरू करने का लक्ष्य है. इसके लिए मौके पर जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर जुटाने का काम शुरू हो गया है. इस सड़क के बनने से दोनों शहरों की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. इस सड़क की आधारशिला साल 2014 में रखी गई थी. अलग-अलग चरणों में काम तो हुआ, लेकिन अड़चनों की वजह से काम ठप भी रहा. अब एक बार फिर सभी बाधाओं को दूरकर प्रोजेक्ट का काम शुरू किया गया है.
कालिंदीकुंज पर भी कम होगा ट्रैफिक लोड
अधिकारियों के मुताबिक इस पुल पर वाहनों की निर्वाध आवाजाही शुरू होने का बड़ा फायदा कालिंदीकुंज में भी नजर आएगा. अभी तक नोएडा से कालिंदीकुंज के रास्ते फरीदाबाद आने-जाने वाले बड़ी संख्या में वाहन मजावली पुल की ओर डायवर्ट हो जाएंगे. इससे ना केवल इंधन की खपत में कमी आएगी, बल्कि लोगों को धूल-धुंआ एवं जाम की वजह से पैदा होने वाली अन्य परेशानियों से भी मुक्ति मिल जाएगी.