दोस्तों ने इग्नोर किया तो सदमे में पहुंचा युवक, खुद के साथ कर लिया ये भयंकर कांड
ग्रेटर नोएडा में 19 साल के एक युवक ने इसलिए सुसाइड कर लिया क्योंकि बीते कुछ दिनों से उसके दो अन्य दोस्तों ने उससे बातचीत बंद कर दिया था. इससे वह मानसिक रूप से काफी दबाव में आ गया था. गातार उदास रहने लगा था.
ग्रेटर नोएडा के खंगोड़ा गांव में एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. वह दोस्ती टूटने और दो करीबी मित्रों की तरफ से बातचीत बंद करने से आहत था. मृतक की शिनाख्त हापुड़ निवासी सुहेल के तौर पर हुई है. वह यहां के खंगोड़ा स्थित एक कंपनी में काम करता था. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोस्तों से अचानक बातचीत हो गई थी बंद
जानकारी के मुताबिक सुहेल जिस कंपनी में काम करता था उसी कंपनी के दो कर्मचारियों रामराज और राजकिशोर से उसकी गहरी दोस्ती थी. अपना अधिकतर समय तीनों एक दूसरे के साथ ही बिताते थे. इस बीच कुछ दिनों पहले एक मामूली विवाद पर रामराज ने उससे बातचीत बंद कर दी. फिर कुछ दिनों बाद राजकिशोर ने भी ऐसा किया. इस बात से सुहेल को बेहद दुख पहुंचा और वह उदास रहने लगा.
कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला शव
परिजनों ने बताया सुहले सोमवार यानी 08 दिसंबर को जब ड्यूटी से लौटा को सीधे अपने कमरे में चला गया. सुबह काफी वक्त बीत जाने के बाद भी वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया. इस बीच जब परिजनों ने खिड़की के अंदर से झांका तो कमरे के अंदर का नजारा देखकर दोनों के होश उड़ गए. सुहेल का शव पंखे से लटका हुआ था. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव का बाहर निकाला.
परिजनों ने दोस्तों पर लगाया ये आरोप
परिजनों ने अब सुहेल के दोनों दोस्तों पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने भी शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह को मानसिक तनाव बताया है. फिलहाल, रामराज और राजकिशोर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे के साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.