‘नौकरी खा जाउंगा…’ महिलाओं से गुलामों जैसा व्यवहार, चैंबर में खड़ा रखा; नोएडा में IAS के खिलाफ जांच के आदेश

नोएडा के एक वरिष्ठ IAS अधिकारी पर महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप है. पीड़ित महिला अधिकारियों ने इस संबंध में सीएम योगी को पत्र लिखा है. आरोप लगाया है कि उनसे गुलामों जैसा व्यवहार करते हैं और नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं. इस शिकायत के बाद शासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. राज्य कर विभाग में पहले ही 7 अधिकारियों के निलंबन की घटना हुई है, जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

जीएसटी भवन, उत्तर प्रदेश Image Credit:

नोएडा के राज्य कर विभाग में तैनात एक वरिष्ठ IAS अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं. विभाग की महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि चार महीने से ये अफसर उनके साथ गुलामों जैसा व्यवहार कर रहे हैं. अपने चैंबर में बुलाकर उन्हें खड़ा रखते हैं और धमकाते हु कहते हैं कि बात नहीं मानी तो नौकरी खा जाउंगा. इस शिकायत के आधार पर विभाग में एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात इस अफसर के खिलाफ शासन स्तर से जांच के आदेश दिए गए हैं.

विभाग में तैनात महिला अधिकारियों ने अपनी शिकायत में बताया कि ना केवल उनके साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जा रहा, बल्कि उनके लिए अधिकारी अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करते हैं. आपत्ति करने पर धमकी देते हैं कि तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा और हाथ में कटोरा देकर बाहर निकलवा दूंगा. इसके अलावा भी इस पत्र में कई ऐसी बातें कहीं गई हैं जो यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आती हैं. महिला अधिकारियों का आरोप है कि आईएएस अफसर उन्हें घूरते हैं और उन्हें वीडियो कॉल करते हैं.

पीड़ित महिलाओं ने सरकारी दावे पर उठाया सवाल

पीड़ित महिला अधिकारियों ने सीएम योगी को लिखे पत्र में महिला सशक्तिकरण अभियान पर भी सवाल उठाए हैं. लिखा है कि एक तरफ तो सरकार “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इन महिला अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दुखी मन से यह पत्र लिखने के लिए विवश होना पड़ा है. साथ ही में मामले की जांच गोपनीय तरीके से और स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराने की मांग की है.

7 अधिकारियों के सस्पेंशन से चर्चा में विभाग

राज्य कर विभाग में हाल ही में सात अधिकारियों का सस्पेंशन हुआ था. यह मामला लगातार चर्चा में है. आरोप है कि इस निलंबन के पीछे भी महिला अधिकारियों या कर्मचारियों के उत्पीड़न का ही मामला है. ऐसे में इस नए मामले के सामने आने के बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है. शासन में उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक नोएडा की महिला अधिकारियों की शिकायत 5 अगस्त को शासन को मिली और अब शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की त्वरित जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.