विदेश में नौकरी, लाखों में पैकेज… ऐसे लालच देता फिर बनाता था शिकार; B.A. पास ठग की क्राइम कुंडली

नोएडा पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बीए पास शातिर जालसाज विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है. वह एक फर्जी कॉल सेंटर चलाता था, जहां से युवाओं को ऊंची सैलरी वाली नौकरियों का झांसा देकर 4,000 से 25,000 रुपये तक की रजिस्ट्रेशन फीस वसूलता था. आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी करता था.

नोएडा में पकड़ा शातिर जालसाज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने एक शातिर जालसाज को अरेस्ट किया है. यह जालसाज नौकरी की तलाश में घूम रहे युवाओं को शिकार बनाता था. उन्हें देश की बड़ी कंपनियों के अलावा एमएनसी में ऊंची सैलरी पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे वसूल करता और पैसा मिलते ही उनके नंबर ब्लॉक कर देता था. इस जालसाज की पहचान दिल्ली के रहने वाले विशाल कुमार के रूप में हुई है. इसने महज बीए तक की पढ़ाई की है, लेकिन हाई क्वालिफाइड लोगों के साथ भी ठगी कर चुका है.

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में आरोपी विशाल कुमार ने ठगी के लिए उसने फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था. इसमें उसने कई लड़कियों को नौकरी पर भी रखा था. ये लड़कियां कॉलसेंटर में बैठकर लोगों को रैंडम फोन करती थीं और उन्हें ऊंची सैलरी पर नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाती थीं. एक बार शिकार जाल में फंसने के बाद आरोपी उनसे 4 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक रजिस्ट्रेशन और प्लेसमेंट फीस के नाम पर वसूल करता था.

कई लोगों को दिया फर्जी नियुक्ति पत्र

पुलिस की जांच में पता चला है कि इस जालसाज ने कई लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेज दिया. इसके लिए आरोपी ने विभिन्न कंपनियों के नाम से मिलता जुलता ईमेल आईडी बना लिया था. पुलिस के मुताबिक इस जालसाज ने अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की है. पुलिस सभी मामलों को वेरिफाई करने की कोशिश कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी पकड़े जाने के डर से अपने कॉलसेंटर में लड़कियों को ज्यादा समय तक नहीं रखता था.

ऐसे करता था ठगी

पुलिस के मुताबिक यह जालसाज अपने शिकार से मिलने वाले रुपयों को अलग अलग बैंकखातों में घुमा देता था. ऐसे में शिकायत आने पर पुलिस जब तक बैंकों का ट्रेल चेक करती, आरोपी उन पैसों को एटीएम से निकाल लेता था. पुलिस ने अब तक चिन्हित हुए बैंकखातों को फ्रीज करा दिए हैं. इन खातों में इस समय भी लाखों रुपये हैं. पुलिस ने इस जालसाज के पास से 1 लैपटॉप, 3 चेकबुक, 3 पासबुक, 19 डेबिट कार्ड, 29 सिम कार्ड, 30 मोबाइल फोन, फर्जी जॉइनिंग लेटर आदि बरामद किए हैं.